गांधीबाग ज़ोन में 600 किलो प्लॉस्टिक जब्त
मनपा के उपद्रव खोजी दल ने वसूला 5 हज़ार का जुर्माना
नागपुर: प्रतिबंधित प्लॉस्टिक के खिलाफ नागपुर महानगरपालिका के उपद्रव खोजी दल ने गांधीबाग ज़ोन में गुरुवार को कार्रवाई की.
गांधीबाग ज़ोन में उपद्रव खोजी दल द्वारा तकरीबन 600 किलोग्राम के प्रतिबंधित प्लॉस्टिक कॅरीबॅग जब्त किए गए. पहली मर्तबा अपराध के लिए संबंधित व्यवसायी से 5 हज़ार रूपए का जुर्माना वसूला गया और उसके पास से भारी मात्रा में प्लास्टिक जब्त किया गया है.
इस सामान की कुल कीमत दस हज़ार रूपए के आसपास बताई जा रही है. यह कार्रवाई गुरुवार दोपहर 2 बजे टेलिफोन एक्चेंज चौक में की गईं. पकड़ा गया वाहन क्रमांक एमएच 49 – एटी 0574 है और चालक का नाम सुरेश है. गाड़ी के दस्तावेज़ की जाँच के बाद यह पता चला है की गाड़ी का मालिक गुडडू शर्मा है.
गांधीबाग ज़ोन में 600 किलो प्लॉस्टिक जब्त
from Nagpur Today : Nagpur News https://ift.tt/3t6wviQ
via
No comments