स्मार्ट सिटी के सायकल ट्रॅक कार्य का शुभारंभ
नागपुर: नागपुर स्मार्ट ॲण्ड सस्टेनेबल सिटी डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड के माध्यम से 18 किमी में से 6 किमी लंबे डेडीकेटेड सायकल ट्रॅक के पहले चरण के निर्माण कार्य का शुभारंभ नागपुर महानगरपालिका के आयुक्त राधाकृष्णन बी और नागपुर स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वरी एस ने मुख्यमंत्री बंगला रामगिरी के सामने गुरुवार को सुबह पारंपारिक पद्धति से किया. पहली चरण में 6 किमी के सायकल ट्रॅक तैयार होने जा रहा है.
इस कार्यक्रम में उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी महेश मोरोणे, महाप्रबंधक राजेश दुफारे, महाप्रबंधक (पर्यावरण) डॉ. प्रणिता उमरेडकर तथा अन्य मान्यवर उपस्थित थे.
केंद्र सरकार के गृहनिर्माण व शहरी विकास मंत्रालय, स्मार्ट सिटीज़ मिशन के अंतर्गत शुरू किए गए इंडिया सायकल्स फॉर चेंज चॅलेंज उपक्रम में शापूरजी – पॉलनजी कंपनी की और से प्राप्त सी.एस.आर निधि से सायकल ट्रॅक का निर्माण हो रहा है.
मनपा आयुक्त राधाकृष्णन बी ने कहा कि नागपुर स्मार्ट सिटी की पहल से 18 किमी लंबे साइकिल ट्रॅक प्रस्तावित हैं. अब पहली चरण में 6 किमी के ट्रॅक का निर्माण कार्य शुरू हुआ है. कोवीड-19 महामारी के दौरान नागरिकों ने बड़े पैमाने पर साइकिल का उपयोग किया. साइकिल चलाने से शरीर निरोगी और सुदृढ होता है और यह आदत लगाना अत्यंत आवश्यक है. इसी तरह पर्यावरण के लिए भी यह बहुत फायदेमंद होता है. नए सड़कों का निर्माण करते समय साइकिल चलाने के लिए साइकिल ट्रॅक का समावेश डिज़ाईन के दौरान ही किया जाएगा.
काटालाईन इंफ्रा प्रोडक्ट प्रा.लिमिटेड सायकल ट्रॅक का निर्माण कर रही है. फुटपाथ से लगकर 1.5 मीटर चौड़े साइकिल ट्रॅक के लिए कोल्ड प्लास्टीक पेंट का इस्तेमाल किया जा रहा है, यह जानकारी प्रबंध निदेशक अमित थत्ते ने दी. इस दौरान महाप्रबंधक रोहित सराफ और पश्चिम क्षेत्र प्रमुख आनंद गिजरे, स्मार्ट सिटी के डॉ.पराग अरमल, डॉ. मानस बडगे, डॉ. संदीप नारनवरे उपस्थित थे.
प्रथम चरण का रूट: रामगिरी – लेडीज क्लब – लॉ कॉलेज चौक – महाराजबाग – विदर्भ क्रिकेट असोसिएशन मैदान – जापानी गार्डन – रामगिरी इस सड़क पर काम किया जा रहा है.
प्रस्तावित 18 किमी साइकिल ट्रॅक: लॉ कॉलेज चौक – भोले पेट्रोल पंप – नीरी – यू टर्न लेकर भोले पेट्रोल पंप – महाराजबाग – वीसीए – जापानी गार्डन – टीवी टॉवर – वासुसेना नगर – फुटाला तलाव – वॉकर्स स्ट्रीट – लेडीज क्लब – लॉ कॉलेज.
स्मार्ट सिटी के सायकल ट्रॅक कार्य का शुभारंभ
from Nagpur Today : Nagpur News https://ift.tt/3qZObKZ
via
No comments