Breaking News

पिछले 24 घंटों में नागपुर जिले में 355 नए मामले, 6 मौतें

Nagpur Today : Nagpur News


नागपुर: नागपुर जिले में पिछले 24 घंटों में 355 नए मरीजों के सामने आने से कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की कुल संख्या अब 133345 तक पहुँच गई है. सूत्रों के अनुसार गुरुवार को 6 लोगों के मरने से मौतों का आंकड़ा 4146 तक पहुँच गया है. अब तक हुई कुल मौतों में 2721 शहर के मरीज़, 738 ग्रामीण अंचल के मरीज़ और 687 नागपुर जिले के बाहर के मरीज़ शामिल हैं.

ठीक हुए मरीजों की कुल संख्या अब 125917 तक पहुँच गई है, जिसमें से 67765 मरीज़ होम आइसोलेशन के दौरान स्वस्थ हुए हैं. जिले का रिकवरी रेट अब 94.43 प्रतिशत तक पहुँच गया है.

गुरुवार को कुल मिलाकर जिले के विभिन्न अस्पतालों से 355 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. इसके अलावा गुरुवार को 250 मरीज़ ठीक होकर घर वापस गए.

पॉजिटिव मरीजों में एम्स से 13, जीएमसी से 24, आइजीजीएमसी से 52, मफ्सू से 5, नीरी से 22, यूनिवर्सिटी से 17, प्राइवेट प्रयोगशालाओं से 176 और एंटीजन टेस्टिंग प्रयोगशालाओं से 46 नए मामले सामने आए हैं. जिला प्रशासन ने नागरिकों से मास्क पहनने, सामाजिक दूरी का पालन करने जैसे निवारक उपायों का पूर्ण अनुशासन से पालन करने का आवाहन किया है.

पिछले 24 घंटों में नागपुर जिले में 355 नए मामले, 6 मौतें



from Nagpur Today : Nagpur News https://ift.tt/2MDjyvW
via

No comments