Breaking News

भारत में पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए 11,666 नए COVID-19 केस, 123 की मौत

Nagpur Today : Nagpur News

नागपुर– भारत समेत दुनियाभर के 180 से ज्यादा देशों को कोरोनावायरस (Coronavirus) ने अपनी जद में लिया था. अभी तक 10.08 करोड़ से ज्यादा लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. यह वायरस 21.74 लाख से ज्यादा संक्रमितों की जिंदगी छीन चुका है. भारत (Coronavirus India Report) में भी हर रोज COVID-19 के मामले बढ़ रहे हैं लेकिन पहले के मुकाबले इसकी रफ्तार जरूर कम हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,07,01,193 हो गई है. पिछले 24 घंटों में (बुधवार सुबह 8 बजे से लेकर गुरुवार सुबह 8 बजे तक) कोरोना के 11,666 नए मामले सामने आए हैं.

पिछले 24 घंटों में 14,301 मरीज ठीक हुए हैं. इस दौरान 123 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. अब तक कुल 1,03,73,606 मरीज ठीक हो चुके हैं. 1,53,847 लोगों की जान गई है. कोरोना के मौजूदा मामलों की संख्या दो लाख से नीचे है. इस समय देश में 1,73,740 एक्टिव केस हैं. रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली बढ़ोतरी के बाद 96.93 प्रतिशत पर पहुंच गया है. पॉजिटिविटी रेट 1.60 फीसदी है. डेथ रेट 1.43 प्रतिशत है. 27 जनवरी को 7,25,653 कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए. अभी तक कुल 19,43,38,773 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.

बताते चलें कि देश में कोरोना के खिलाफ आखिरी लड़ाई का आगाज भी हो गया है. 16 जनवरी से वैक्सीनेशन कार्यक्रम की शुरुआत हो चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि देश भर में अब तक 23 लाख से अधिक स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड-19 के टीके दिए गए हैं और टीकाकरण के गंभीर प्रतिकूल प्रभाव या इसके कारण मौत होने का कोई मामला अब तक सामने नहीं आया है.

वहीं दूसरी ओर विश्व स्वास्थ्य संगठन ( World Health Organization) ने कहा कि Covid-19 का नया स्ट्रेन जिसके संक्रमण की दर काफी तेज है, एक दर्जन से अधिक देशों में फैल चुका है. संयुक्त राष्ट्र की स्वास्थ्य एजेंसी ने अपने नवीनतम महामारी विज्ञान रिपोर्ट में कहा है कि अधिक संक्रामक कोविड-19 का स्ट्रेन, जो पहली बार ब्रिटेन में 25 जनवरी को पाया गया था, अबतक दुनिया के 70 देशों में फैल गया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि नया वेरिएंट जिसे VOC 202012/01 के रूप में जाना जाता है, वायरस के पहले से मौजूद प्रकारों से अधिक तेजी से संक्रमित हुआ है और पिछले एक सप्ताह में वो 10 नए देशों में भी पहुंच गया है.

भारत में पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए 11,666 नए COVID-19 केस, 123 की मौत



from Nagpur Today : Nagpur News https://ift.tt/3pscJfl
via

No comments