देश में बुधवार को करीब तीन लाख लोगों का लगा टीका, 23 लाख के ऊपर पहुंचा आंकड़ा
नागपुर– शुरुआती दौर का संशय और खौफ के वातावरण छंटने लगा है और कोरोना टीकाकरण (Covid-19 vaccination) अभियान अब गति पकड़ने लगा है. देश में 27 जनवरी की शाम 6:00 बजे तक अब तक कुल 23,28,779 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है. अब तक टीकाकरण के कुल 41,599 सत्र हुए हैं.
27 जनवरी को 28 राज्यों में टीकाकरण कार्यक्रम चला और 2,99,299 लोगों को कोविड-19 टीके लगे. स्वास्थ्य मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार, टीका लगने के बाद अब तक 16 लोगों को हॉस्पिटलाइज करना पड़ा. इस लिहाज से हॉस्पिटलाइजेशन के मामले कुल मामलों के 0.0007% है.
पिछले 24 घंटों में कोरोना का टीका लगाने के बाद अस्पताल में भर्ती (Hospitalisation) का एक मामला सामने आया. यह बैक्टीरियल सेप्सिस का मामला है और चेन्नई के अपोलो अस्पताल में इलाज चल रहा है. टीका लगने के बाद अब तक 9 लोगों की मौत हुई है, पिछले 24 घंटों में एक व्यक्ति की मौत हुई है. ओडिशा के नुआपाड़ा में 23 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट अभी नहीं आई है. किसी भी मौत का वैक्सीनेशन से संबंध नहीं है. देश की राजधानी की बात करें तो दिल्ली में आज कुल 6545 टीके लगे. यह 8100 के लक्ष्य का का 80.8% रहा. मंगलवार को 12 AEFI (यानी टीका लगने के बाद हुई प्रतिकूल घटनाएं) सामने आए.
देश में बुधवार को करीब तीन लाख लोगों का लगा टीका, 23 लाख के ऊपर पहुंचा आंकड़ा
from Nagpur Today : Nagpur News https://ift.tt/3a7WbD7
via
No comments