रेल यात्रियों को सुविधा : स्पेशल ट्रेनों का किया विस्तार
नागपुर- रेलवे यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को दूर करने के लिए विशेष ट्रेनों का विस्तार करेगा. इसके तहत नीचे दिए गए ट्रेन नंबर का विस्तार किया गया है. इससे यात्रियों को सफर करने में आसानी होगी.
02880 भुवनेश्वर-एलटीटी (सोमवार, गुरुवार) दिनांक 1.2.2021 से 29.3.2021 तक, 02879 LTT- भुवनेश्वर (बुधवार, शनिवार) दिनांक 3.2.2021 से 31.3.2021 तक, 02866 पुरी-एलटीटी (मंगलवार) 2.2.2021 से 30.3.2021 तक, 02865 एलटीटी-पुरी (गुरुवार) 4.2.2021 से 1.4.2021 तक, 02857 विशाखापट्टनम-एलटीटी (रविवार) 7.2.2021 से 28.3.2021 तक, 02858 LTT- विशाखापट्टनम (मंगलवार) दिनांक 9.2.2021 से 30.3.2021 तक चलेगी.
इस के साथ ही मध्य रेल से होकर गुजरने वाली निम्नलिखित ट्रेनों का भी विस्तार किया गया है.
02827 पुरी-सूरत (रविवार) 7.2.2021 से 28.3.2021 तक, 02828 सूरत-पुरी (मंगलवार) 9.2.2021 से 30.3.2021 तक , 02851 विशाखापट्टनम-हज़रत निज़ामुद्दीन (सोमवार, शुक्रवार) दिनांक 1.2.2021 से 29.3.2021 तक विस्तारित, 02852 हज़रत निज़ामुद्दीन-विशाखापट्टनम (बुधवार, रविवार) दिनांक 3.2.2021 से 31.3.2021 तक विस्तारित, 02887 विशाखापट्टनम -हज़रत निज़ामुद्दीन (मंगलवार,बुधवार, गुरुवार, शनिवार, रविवार) दिनांक 2.2.2021 से 31.3.2021 तक विस्तारित, 02888 हज़रत निजामुद्दीन-विशाखापत्तनम ( गुरुवार, शुक्रवार शनिवार, सोमवार,मंगलवार ) 4.2.2021 से 02.4.2021 तक विस्तारित, 08501 विशाखापट्टनम-गांधीधाम (गुरुवार) दिनांक 4.2.2021 से 25.3.2021 तक विस्तारित, 08502 गांधीधाम – विशाखापत्तनम (रविवार) 7.2.2021 से 28.3.2021 तक विस्तारित किया गया है.
आरक्षण: 02879, 02865, 02858 सुपरफास्ट विशेष के लिए बुकिंग विशेष शुल्क पर दिनांक 22.01.2021 से सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट www.irctc.co.in पर आरंभ होगा.
रेल यात्रियों को सुविधा : स्पेशल ट्रेनों का किया विस्तार
from Nagpur Today : Nagpur News https://ift.tt/2KGbBFX
via
No comments