Breaking News

पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए 13,203 नए COVID-19 केस, 131 की मौत

Nagpur Today : Nagpur News

नागपुर– भारत में एक दिन में कोविड-19 के 13,203 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 10667736 हो गए हैं. जिनमें से 1,03,30,084 लोग कोरोना संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 96.83 प्रतिशत हो गई है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार देश में अभी 1,84,182 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 1.73 प्रतिशत है.

आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 131 और लोगों की वायरस से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,53,470 हो गई. देश में Covid-19 से मृत्यु दर 1.44 प्रतिशत बनी हुई है.

बताते चलें कि देश में 19 दिसंबर तक कुल संक्रमितोंं की संख्या एक करोड़ के आंकड़े को पार कर चुकी है. सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से ज्यादा हो गई थी. वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख और 19 दिसम्बर को एक करोड़ के पार चले गए थे.

पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए 13,203 नए COVID-19 केस, 131 की मौत



from Nagpur Today : Nagpur News https://ift.tt/3c5mqg0
via

No comments