‘ KOPPER SALON ‘ में Bridal Makeup समेत सभी सुविधाओ पर 60% की छूट
नागपुर: लक्ष्मी नगर ( Laxmi Nagar ) और रामदासपेठ ( Ramdaspeth ) स्थित शहर के फेमस ‘ KOPPER SALON ‘ ने शहर के नागरिकों के लिए एक सुनहरा अवसर प्रदान किया है. ‘ KOPPER SALON ‘ की ओर से नए साल के अवसर पर अपने प्राइस में काफी कटौती कर ग्राहकों को बड़ा डिस्काउंट ( Discount ) दिया जा रहा है. ब्राइडल मेकअप ( Bridal Makeup ) में 60 % की छूट दी जा रही है. इस मेकअप का चार्ज 10 हजार रुपए है. लेकिन 15 जनवरी 2021 से पहले बुक कराने पर इसके लिए ग्राहकों को केवल 4 हजार रुपए देने होंगे.
केराटिन ट्रीटमेंट ( Keratin Treatment ) के भी इस ऑफर के तहत ग्राहकों को केवल 4 हजार रुपए ही देने होंगे. इसके साथ ही हेयर स्ट्रेटनिंग ( Hair Straightening ) इस समय के ऑफर प्राइस में केवल 4 हजार रुपए में हो जाएगा. इसके साथ ही हेयर हाइलाइटिंग ( Hair Highlighting ) के भी 4 हजार रुपए ही लिए जा रहे है और इसमें ग्राहकों को हेयर स्पा ( Hair Spa) और हेयर कट ( Hair Cut ) की सुविधा ग्राहकों को फ्री में मिलेगी.
इस बारे में ‘ KOPPER SALON ‘ के Owner विवेक सिंह ठाकुर ( VIVEK SINGH THAKUR ) ने जानकारी देते हुए बताया की कोरोना ( Corona ) के बाद जब धीरे धीरे अनलॉक ( Unlock ) हुआ तो लोग काफी डरे हुए थे. उस समय वाकिंग क्लाइंट्स ( Walking Clients ) नहीं आते थे. एक एक चेयर छोड़कर बैठना पड़ता था और काफी डरते हुए ग्राहक आते थे. पहले ग्राहक खुद का टॉवल और अन्य जरुरत का सामान भी लेकर आते थे. लेकिन अब हालात बदल चुके है. सलून में हम लोग डिस्पोजल ( Disposal ) कटिंग शीट ( Cutting Sheet ), एप्रॉन ( Apron ), डिस्पोजल टॉवल ( Disposal Towel ) का उपयोग करते है और ग्राहक जब कुर्सी खाली करता है तो चेयर को सेनिटाईज ( Sanitize ) करने के साथ साथ सभी उपयोगी सामानों को भी ( Sanitize ) किया जाता है. उन्होंने बताया की कोरोना ( Corona ) को लेकर पूरी तरीके से एहितियात बरता जाता है और सरकारी नियम (Government Regulation ) के अनुसार नियमों का पालन किया जाता है. रोजाना करीब 40 से 50 ग्राहक आते है. सुबह 10 बजे से लेकर रात 8 बजे तक सलून शुरू रहता है. रामदासपेठ ( Ramdaspeth ) के सेंट्रल मॉल ( Central Mall ) के पास भी ‘ KOPPER SALON ‘ में यह सेवा शुरू है. घर में जाकर भी ब्राइडल मेकअप ( Bridal makeup ) की सेवा शहर के ग्राहकों को दी जाती है.
‘ KOPPER SALON ‘ में Bridal Makeup समेत सभी सुविधाओ पर 60% की छूट
from Nagpur Today : Nagpur News https://ift.tt/3rE5nab
via
No comments