Breaking News

मनसर ,पटगोवरी बिट में बाघ ने किया 4 गाय का शिकार

Nagpur Today : Nagpur News

रामटेक:- मनसर ,पटगोवरी बिट में पटेदार बाघ ने 4 गाय का मनसर निवासी ग्वाले के सामने ही शिकार कर लिया। जिससे क्षेत्र में बाघ की दहशत देखी जा रही ।

प्राप्त जानकारी के नुसार विगत अनेक दिनों से लोगो में बाघ होने चर्चा व दहशत शुरू है। लेकिन रामटेक वनविभाग व इसके अधीन कार्यरत मनसर व पटगोवरी बिट के अधिकारियों द्वारा लापरवाही के कारण सोमवार की शाम बाघ में अपना रौद्र रूप दिखाकर ग्वाले के सामने ही उसकी चार गाया का शिकार कर दिया .

बाघ हमला इतना खतरनाक था कि जगह पर ही 3 गाय मर गई। व एक घायल है। क्षेत्र के लोग काफी दहशत में दिखाई दे रहे है।

घटना के बाद मनसर निवासी ग्वाला वसंता बुधुलाल आहाके ने मनसर में स्थित मनसर व पटगोवारी के बिट कार्यालय के अधिकारियों के पास पहुचकर शिकायत दर्ज कराई। दूसरे दिन अधिकारियों द्वारा घटना स्थल पर पहुच पंचनामा किया। क्षेत्रसाहायक धर्मराज कोकोड़े व क्षेत्रसाहायक अशोक दिगरसे , वनरक्षक पवन माकडे, श्रीकांत टेकाम आदि घटना की जांच कर रहे है।

जानकारो के अनुसार यह वयस्क बाघ जख्मी हो सकता है । जिसके कारण यह पालतू पशुओं का शिकार कर है। जिससे अभी बाघ का खतरा टला नही है।

नागरिको का कहना है कि अभी भी सुस्ताया रामटेक वन विभाग सतर्क नही हुआ तो जन हानि होने में समय नही लगेगा।

मनसर ,पटगोवरी बिट में बाघ ने किया 4 गाय का शिकार



from Nagpur Today : Nagpur News https://ift.tt/3rHTxfd
via

No comments