Breaking News

वीडियो: महाराष्ट्र का विकास करने, वैधानिक विकास मंडल की मुद्दत बढ़ाए सरकार- बावनकुले

Nagpur Today : Nagpur News

नागपूर– महाराष्ट्र का समान विकास करने के लिए विदर्भ,मराठवाड़ा, और बाकी महाराष्ट्र के लिए वैधानिक मंडल सरकार ने तैयार किए थे. अभी तक विदर्भ, मराठवाड़ा और राज्य के अन्य भागों का विकास नही हुआ है. यह कहना है राज्य के पूर्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले.

उन्होंने कहा है कि आज 30 अप्रैल को इन तीनों वैधानिक मंडलो की मुद्दत समाप्त हो रही है. ऐसे में अगर मुद्दत नही बढ़ाई गई तो विदर्भ,मराठवाड़ा और अन्य महाराष्ट्र का समान विकास नही हो पाएगा,

इसके साथ ही इस बैकलॉग पर कार्रवाई भी नही होगी. इसलिए उन्होंने सरकार से मांग की है कि सरकार द्वारा तीनों वैधानिक मंडलो की मुद्दत बढ़ाई जाए. उन्होंने इन मंडलो की 5 वर्ष मुद्दत बढ़ाने की मांग की है.

वीडियो: महाराष्ट्र का विकास करने, वैधानिक विकास मंडल की मुद्दत बढ़ाए सरकार- बावनकुले



from Nagpur Today : Nagpur News https://ift.tt/3f3GC0M
via

No comments