Breaking News

Video : कोराडी ग्रामपंचायत चुनाव में पूर्व मंत्री बावनकुले ने किया मतदान

Nagpur Today : Nagpur News

नागपुर- महाराष्ट्र राज्य के 14 हजार से ज्यादा ग्रामपंचायतों के मतदान आज शुक्रवार 15 जनवरी को शुरू हुए है. ग्रामपंचायत की इस सत्ता की लड़ाई में महाविकास विकास सरकार और भाजपा पार्टी समेत कई क्षेत्रीय दल भी शामिल है. कोराडी ग्रामपंचायत में पूर्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने मतदान किया और उम्मीद जताई है की नागरिक विकास को महत्त्व देंगे.

बावनकुले ने इस दौरान कहा कि पिछले 20 साल से कोराडी ग्रामपंचायत में भाजपा समर्थित उमेदवार जीतकर आते है. इस कोराडी ग्रामपंचायत को अनेक बार पुरस्कार मिले है.

आदर्श ग्रामपंचायत के तौर पर अनेक सरपंचो ने यहां पर काम किया है. कोराडी ग्रामपंचायत में महालक्ष्मी यात्रा स्थल है और महाराष्ट्र में स्टेट लेवल टूरिज़्म के तौर पर इसका विकास हुआ है. कोराडी ग्रामपंचायत के अधीन जो विकास कोराडी का हुआ है, उसी के आधार पर ही मतदाता मतदान करेंगे, ऐसी उम्मीद उन्होंने जताई है.

Video : कोराडी ग्रामपंचायत चुनाव में पूर्व मंत्री बावनकुले ने किया मतदान



from Nagpur Today : Nagpur News https://ift.tt/39CGJyi
via

No comments