भारत में पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए 15,590 नए COVID-19 केस, 191 की मौत
नागपुर- भारत समेत दुनियाभर के 180 से ज्यादा देश कोरोनावायरस (Coronavirus) की चपेट में हैं. अभी तक 9.23 करोड़ से ज्यादा लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. यह वायरस 19.78 लाख से ज्यादा संक्रमितों की जिंदगी छीन चुका है. भारत (Coronavirus India Report) में भी हर रोज COVID-19 के मामले बढ़ रहे हैं. संक्रमितों की संख्या 1 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,05,27,683 हो गई है. पिछले 24 घंटों में (गुरुवार सुबह 8 बजे से लेकर शुक्रवार सुबह 8 बजे तक) कोरोना के 15,590 नए मामले सामने आए हैं.
पिछले 24 घंटों में 15,975 मरीज ठीक हुए हैं. इस दौरान 191 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. अब तक कुल 1,01,62,738 मरीज ठीक हो चुके हैं. 1,51,918 लोगों की जान गई है. कोरोना के मौजूदा मामलों की संख्या 2.5 लाख से नीचे है. इस समय देश में 2,13,027 एक्टिव केस हैं. रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली बढ़ोतरी के बाद 96.53 प्रतिशत पर पहुंच गया है. पॉजिटिविटी रेट 2.02 फीसदी है. डेथ रेट 1.44 प्रतिशत है.
बताते चलें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 16 जनवरी यानी शनिवार को देश में कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान की शुरुआत करेंगे. इसके मद्देनजर सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में वैक्सीन की पर्याप्त डोज भेज दी गई हैं. प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने एक बयान में कहा , ‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 16 जनवरी को सुबह 10.30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से देशव्यापी कोविड-19 टीकाकरण अभियान की शुरुआत करेंगे. यह विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान होगा.’
इस कार्यक्रम से सभी राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों के 3006 स्थान डिजिटल माध्यम से जुड़ेंगे और हर केंद्र पर 100 लाभार्थियों का टीकाकरण होगा. सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी इस दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए देश के विभिन्न हिस्सों के कुछ स्वास्थ्यकर्मियों के साथ संवाद भी कर सकते हैं. सरकार द्वारा खरीदे गए ‘कोविशील्ड’ और ‘कोवैक्सीन’ टीके की 1.65 करोड़ खुराकें स्वास्थ्यकर्मियों के आंकड़ों के अनुसार राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों को आवंटित की गई हैं.
भारत में पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए 15,590 नए COVID-19 केस, 191 की मौत
from Nagpur Today : Nagpur News https://ift.tt/3nMcwSK
via
No comments