Breaking News

Covid Vaccine : नागपुर जिले के 12 केंद्रों पर टीकाकरण की हुई शुरुवात

Nagpur Today : Nagpur News

नागपुर– कोरोना टीकाकरण (Corona Vaccination ) की शुरुवात 16 जनवरी शनिवार सुबह 10 .30 बजे हुई. नागपुर जिले (Nagpur District) के 12 केंद्रों (12 Centres) पर यह शुरू हुआ. शहर के 5 केंद्रों (5 Centers) के डागा हॉस्पिटल (Daga Hospital) की एडिशनल सिविल सर्जन डॉ. संध्या डांगे (Additional Civil Surgeon Dr. Sandhya Dange) ,एम्स केंद्र (AIIMS Center) पर एम्स की संचालक (AIIMS Director) डॉ. विभा दत्ता (Dr.Vibha Dutta), व् वैद्यकीय अधीक्षक ( Medical Superintendent ) डॉ. मनीष श्रीगिरिवार (Dr. Manish Srigirivar), मेयो हॉस्पिटल (Mayo Hospital) के केंद्र पर अधिष्ठाता डॉ. अशोक केवलिया (Dr. Ashok Kewalia), और मेडीकल के केंद्र (Medical Center) पर डॉ. रीना रूपरॉय (Dr. Reena Ruproy) को पहला टीका (Corona Vaccination) दिया गया है. रामटेक (Ramtek) के हिवरा बाजार (Hiwara Baazar) में पहला टीका मेडीकल ऑफिसर (Medical Officer ) डॉ. प्राजक्ता गुप्ता (Dr. Prajakta Gupta) को दिया गया है.

भंडारा जिले (Bhandara District) में पहला कोरोना का टीका जिला सामान्य रुग्णालय (District General Hospital) के अस्थिरोग विशेषज्ञ डॉ.पीयूष जक्कल ( Dr. Piyush Jakkal) को दिया गया है. जिले में 3 जगहों पर टीकाकरण की शुरुवात की गई है. गोंदिया (Gondia) के शासकीय मेडिकल कॉलेज ( Government Medical College) में भी कोरोना टीकाकरण की शुरुवात की गई. यहांपर डॉ. राजेंद्र जैन (Dr. Rajendra Jain) को पहला कोरोना टीका दिया गया है.

Covid Vaccine : नागपुर जिले के 12 केंद्रों पर टीकाकरण की हुई शुरुवात



from Nagpur Today : Nagpur News https://ift.tt/3nVMGvK
via

No comments