मकर संक्रांति पर्व पर लाखों श्रद्धालुओं ने गंगासागर संगम मे डुबकी लगाई
– गंगासागर से लौटे वरिष्ठ पत्रकार टेकचंद सनोडिया
नागपुर: मां गंगा जगतपिता ब्रह्माजी के कमडल से शिव की जटा मे समाई थी जो महाराजा भागीरथ द्वारा घोर तपस्या के बाद हिमालय मे प्रकट हूई इस स्थल का नाम गंगोत्री है।जिसे भागीरथ ने गंगा मैया को पृथ्वी पर लाया ,गंगा मैया महाराज भागीरथ के रथ के पीछे पृथ्वी पर भ्रमण करते हुए गंगासागर पंहुची, पश्चात् वह पाताल लोक को चली गयी ।
इस गंगासागर मे मां भागीरथी गंगा मैया, गंगोत्री,यमनोत्री,अलकनंदा, ब्रम्हपुत्रा, मंदाकिनी का संयुक्त संगम हैं, जहां देश के कोने-कोने से पंहुचे सभी भक्तजनों ने गंगासागर संगम मे डुबकी लगाई,तत्पश्चात मातृ तर्पण,पितृ तर्पण,गुरु तर्पण, गंगा पूजन एवं हवन कं पश्चात गंगा स्रोत, गंगा आरती प्रस्तुति के बाद मंत्रोचार शांतिपाठ ,क्षमा प्रार्थना तत्पश्चात पुष्पांजलि मे सभी श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया पूजा की कार्यवाई प्रसिद्ध कर्मकांण्डी ( बौध गया विहार) निवासी पं वेदप्रकाश पांडेय ने करवाया।समस्त पूजन स्वस्तिवाचन,मांगलिक श्लोक पाठ (उच्चरण),अर्चन, अर्पण, तर्पण, समर्पण, परिमार्जन, अभिश्राप विमोचन व वन्दन क्षमाप्रार्थना मे इत्यादिे पुण्य कार्यों मे विशेषतःमुख्य यजमान के रुप मे कोराडी निवासी वरिष्ठ समाज सेवी पत्रकार टेकराम उर्फ टेकचंद सनोडिया का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।सभी आयोजकों एवं सैकडों भक्तजनों ने उन्हें धन्यवाद के रुप मे आशीर्वाद प्रदान दिया.
उसी प्रकार 15 जनवरी को प्रातः 5 बजे से मेला परिसर में आध्यात्मिक कार्यक्रमों आयोजित किये गये। जिसमें देश के अनेक राज्यों से कोने से आये अनेक भक्तजनों ने संगीतमय मां गंगा स्त्रोत एवं गंगा श्लोकों की प्रस्तुति सुनकर भक्तजन श्रद्धा भाव-विभोर हुए ।
इस अवसर पर गंगासागर मेला परिसर मे देश मे कोरोना संकट के मद्देनजर लाकडाऊन के नियमों का कडाई से पालन किया जा रहा है।जिसमें यात्री भक्तजनों ने मास्क पहनकर एवं सामाजिक दुरियां बनाये रखने मे अथक विश्वास जताया। आयोजकों ने उन्हें धन्यवाद देकर हार्दिक आभार प्रकट किया।
मेला समारोह परिसर मे पश्चिम बंगाल प्रशासन की तरफ से जगह-जगह तगडा पुलिस बंदोवत्स के स्वच्छता अभियान शुरु रखा गया। कोलकाता पुलिस प्रशासन तथा नगर निगम के विशेषज्ञों की टीम आकस्मिक सेवा के लिये स्वास्थ्य व आरोग्य सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। सभी राजनैतिक संगठनों एवं समाज सेवी व्यापारी संगठनों की ओर से शिबिरों मे ठहरे यात्रियों को मास्क वितरण एवं स्वास्थ्य शिबिरों मे चिकित्सकों द्वारा रोगौऔऔ निदान,स्वास्थ्य उपचार एवं औषधीय वितरण का कार्य शुरू है।
इस अवसर पर पश्चिम बंगाल कोलकाता के शहर भाजपा नेताओं तथा कार्यकर्ताओं का जत्था दूर दूर से आये भक्तजनों को आवश्यक सेवा मुहिया कराने मे जुटा हुआ है।कोलकाता के प्रतिष्ठित उधोगपति एवं “महाराजा अग्रसेन” के वंशज बुंदेल अग्रहरि समाज समिति के अध्यक्ष सर्वश्री श्री संजयजी अग्रहरि,श्री राजेन्द्र प्रसादजी अग्रहरि,मृगांगजी अग्रहरि, घनश्याम अग्रहरि, शिवरामजी अग्रहरि, संतोषजी कुमार अग्रहरि, दिवाकर अग्रहरि, मदनलालजी अग्रहरि, विश्वनाथजी अग्रहरि,ओमप्रकाश,सूरजप्रसाद,धर्मेन्द्र कुमार,राकेश कुमार,रामजी,मनोज कुमार,प्रिंन्स,प्रेमचंद,शिवकुमार,मनोज मार,रतनसेन, प्रेमनाथ,फुलचंद, शिवविभूति,मुनिलाल, अनिल कुमार,रतनलाल,रमाशंकर,महाप्रसाद इत्यादि की तरफ से यात्रियों को ठहरने की व्यवस्था, स्वास्थ्य शिवीर मे उपचार तथा भोजन महाप्रसाद वितरण मे महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता श्री मगनलालजी सोनी, ठाकुरराम शाहू,दिलीपजी दीक्षित, अमरसिंहजी परिहार, रघुनन्दन शर्मा , मंगलप्रसादजी शर्मा,जगतरामजी पाण्डेय, भैरवनाथजी चटर्जी,नन्दनजी भट्टाचार्य,श्रीमती रेणुकाजी मुखर्जी, देवरावजी पदमवार,श्रीमती राजेश्वरीजी अग्रवाल,पृथ्वीराजजी गोयल,नर्मदाप्रसादजी मिश्रा, अजीतसिंहजी, रघुवीरसिंहजी, प्रा. सुश्री सुष्माजी तोमर,सुश्री नंदिनीजी शाहू,सुश्री राधिकाजी शाहू, सुश्री रूपालीजी अग्रहरि,सुश्री सुनन्दाजी,सुश्री रामकलीजी,सुश्री लीलावती घोष,सुश्री नारायणी दास,सुश्री कल्याणीजी ठाकुर,सुश्री दीपालीजी,सुश्री नेताजी चटर्जी,सुश्री वेदवती गोस्वामी,सुश्री शशिकला भट्टाचार्य,सुश्री ललिता सरकार, श्रीमती धनेश्वरीजी वर्मा चतुर्भुजजी पटेल, रामचंद्रजी मानकर,अमरलालजी डेहरिया,डा रूपेशजी वर्मा, अधि गोविन्दजी शर्मा,बीरेन्द्रसिंहजी,रामाजी चंदेल,मुखत्यारजी पंजाबी आदि ने समारोह के सफलतार्थ बढ चढ़ कर हिस्सा लिया।
मकर संक्रांति पर्व पर लाखों श्रद्धालुओं ने गंगासागर संगम मे डुबकी लगाई
from Nagpur Today : Nagpur News https://ift.tt/3bOYflW
via
No comments