भगवान महावीर स्वामी का अभिषेक
नागपुर : श्री पार्श्वप्रभु दिगंबर जैन सैतवाल मंदिर संस्था शहिद चौक इतवारी नागपुर में श्री दिगंबर जैन युवक मंडल ( सैतवाल ) नागपुर की समस्त कार्यकारिणी ने वर्धापन दिवस दिवस के अवसर पर भगवान महावीर स्वामी के वेदी पर अभिषेक और शांतिधारा की|
वर्धापन दिवस व मकर संक्रांति के अवसर पर सारे जगत में सुख शांति बनी रहे यही भगवान से कामना की इस अवसर पर श्री दिगंबर जैन युवक मंडल (सैतवाल )नागपुर के अध्यक्ष विनय सावलकर ने कहा कि श्री दिगंबर जैन युवक मंडल (सैतवाल )नागपुर की स्थापना 14 जनवरी 1988 को मकर संक्रांति के शुभ मुहूर्त पर हुई उन्होंने वर्धापन दिवस पर सभी पदाधिकारियों और समस्त प्रतिनिधियों को शुभकामनाएं दी व उनका मार्गदर्शन किया और कहा कि सामाजिक गतिविधियों के माध्यम से और भविष्य में कई योजना को कार्यान्वित करेंगे जिससे कि समाज के सभी वर्गों को लाभ हो सके |
उन्होंने यह भी कहा की जैन समाज में संस्था के हितैषी सभी को शुभकामनाएं दी और आप सभी का सहयोग इसी तरह सदैव मिलता रहे इसके लिए आप सभी का धन्यवाद व आभार सचिव प्रशांत भुसारी ने वर्धापन दिवस की सभी को शुभकामनाओं दी वह सभी पदाधिकारियों का मार्गदर्शन किया| महिला शाखा की अध्यक्षा प्रतिभाताई नखाते ने वर्धापन दिवस पर सभी को शुभकामनाएं दी वह महिला शाखा का मार्गदर्शन किया प्रमुख रूप से उपस्थित श्री दिगंबर जैन युवक मंडल के पदाधिकारी प्रमोद भागवतकर , अविनाश शहाकार , किरण मसालकर, राजेश जैन , सुनील नखाते, जयश्री भुसारी, मनीषा सावलकर, भारती उबाले , वीणा झवेरी, मेघा भागवतकर एवं आदि उपस्थित थे.
from Nagpur Today : Nagpur News https://ift.tt/2XN4VIU
via
No comments