Breaking News

गोंदिया: ट्रक से गांजे की खेप बरामद

Nagpur Today : Nagpur News

सीक्रेट चेंबर में छिपा रखी थी , गांजा सहित 16 लाख का माल जब्त

गोंदिया । तस्करी के माध्यम से भेजी जा रही गांजे की एक बड़ी खेप पकड़ने में जिला पुलिस प्रशासन ने कामयाबी हासिल की है , खबरी से मिली पुख्ता जानकारी के बाद चेकिंग के दौरान पुलिस ने ट्रक को घेर लिया इस दौरान ड्राईवर को भनक लगते ही वह फरार हो गया , पुलिस टीम ने जब ट्रक की तलाशी ली तो सीक्रेट चेंबर में छिपाकर रखा गया 16 किलो 530 ग्राम अच्छे क्वालिटी का गांजा ट्रक के भीतर रखे 8 पैकेट से बरामद हुआ ।

पकड़े गए नशीले पदार्थ का मूल्य 1 लाख 32 हजार 240 रुपए आंका गया है तथा ट्रक की कीमत 15 लाख रुपए , इस तरह पुलिस द्वारा 16 लाख 32 हजार 240 का साहित्य जप्त किया गया है ।

दरअसल 16 जनवरी को मुख्य नियंत्रण कक्ष (कंट्रोल रूम) में किसी गुप्तचर ने फोन करते महत्वपूर्ण सूचना दी थी जिसके बाद पुलिस अलर्ट पर थी और 16 जनवरी को थाना क्षेत्र परिसर में एक ट्रक दाखिल हुआ है और इस ट्रक में गांजा मौजुद है यह
सूचना मिलते ही पुलिस ने थाना सरहद से कुछ ही दूरी पर सम्राट बार के सामने जिला परिषद के मैदान पर खड़े ट्रक क्र. सी.जी. 04/एल.आर. 2221 को घेर लिया और पंच-गवाहों के समक्ष ट्रक की तलाशी ली गई , ट्रक के कैबीन के सीक्रेट चेंबर में एक सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी पायी गई जिसे खोलकर देखा गया तो कुल 8 खाकी कलर के पैकेट्स बरामद हुए जिनके भीतर उच्च क्वालिटी का गांजा भरा हुआ था। पुलिस ने जब बरामद खेप मादक पदार्थ का वजन किया तो 16 किलो 530 ग्राम गांजा पाया गया जिसका मूल्य मूल्य 1 लाख 32 हजार 240 रूपये आंका गया है साथ ही ट्रक का मूल्य 15 लाख इस तरह कुल 16 लाख 32 हजार 240 रूपये के माल का जब्ती पंचनामा तैयार किया गया।

उक्त ट्रक का चालक भनक लगते ही पहले ही फरार हो चुका था। पुलिस ने इस संदर्भ में अ.क्र. 20/2021 के भादंवि 23 (ब), 21, 22 एनडीपीएस कायदा 1985 के तहत मामला पंजीबद्ध करते हुए उक्त ट्रक को पुलिस स्टेशन में खड़ा किया गया है तथा फरार आरोपी की खोजबीन सपोनि अजीत कदम के मार्गदर्शन में जारी है।

यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक विश्‍व पानसरे, अपर अधीक्षक अतुल कुलकर्णी, उपविभागीय पुलिस अधिकारी जालिंदर नालकुल के निर्देश पर देवरी के सहायक पुलिस निरीक्षक अजित कदम, पोउपनि उरकुड़े व टीम की ओर से की गई।

-रवि आर्य

गोंदिया: ट्रक से गांजे की खेप बरामद



from Nagpur Today : Nagpur News https://ift.tt/3qpR5Zp
via

No comments