Breaking News

नायलॉन मांजे के खिलाफ पश्चिम नागपुर कांग्रेस का मनपा मुख्यालय में हल्ला बोल मोर्चा

Nagpur Today : Nagpur News

नागपुर- नायलॉन मांजे से गला कटने के कारण कल मंगलवार को 20 वर्षीय प्रणय प्रकाश ठाकरे की मृत्यु दर्दनाक तरीक़े से हो गई. इसके बाद शहर में कई संघटनो की ओर से नायलॉन मांजे की अवैध तरीके से बिक्री और खरीदी पर रोक और इनके उपयोग और बिक्री करनेवालो पर सख्त कार्रवाई की मांग होने लगी है.

इस घटना को लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का भी गुस्सा फूट पड़ा है. उन्होंने पश्चिम नागपुर के आमदार विकास ठाकरे के मार्गदर्शन में पश्चिम नागपुर अध्यक्ष रिजवान खान रूमवी के नेतृत्व में मनपा अतिरिक्त आयुक्त राम जोशी और महापौर दयाशंकर तिवारी को ज्ञापन सौंपकर 10 लाख रुपए मृतक के परिजनों को मुआवजा़ देने की मांग की है, इसके साथ ही कार्यकर्ताओं ने मनपा प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और मनपा मुख्यालय का घेराव भी किया.

नायलॉन मांजे के खिलाफ पश्चिम नागपुर कांग्रेस का मनपा मुख्यालय में हल्ला बोल मोर्चा



from Nagpur Today : Nagpur News https://ift.tt/3bBJgeL
via

No comments