शनिवार को ठीक हुए मरीजों की संख्या रही नए मामलों से ज्यादा
पिछले 24 घंटों में जिले में 354 नए मामले, 7 मौतें
नागपुर: नागपुर जिले में पिछले 24 घंटों में 354 नए मरीजों के सामने आने से कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की कुल संख्या अब 132144 तक पहुँच गई है. सूत्रों के अनुसार शनिवार को 7 लोगों के मरने से मौतों का आंकड़ा 4121 तक पहुँच गया है.
अब तक हुई कुल मौतों में 2715 शहर के मरीज, 733 ग्रामीण अंचल के मरीज़ और 673 नागपुर जिले के बाहर के मरीज़ शामिल हैं. ठीक हुए मरीजों की कुल संख्या अब 124470 तक पहुँच गई है, जिसमें से 66708 मरीज़ होम आइसोलेशन के दौरान स्वस्थ हुए हैं. जिले का रिकवरी रेट अब 94.20 प्रतिशत तक पहुँच गया है.
शनिवार को कुल मिलाकर जिले के विभिन्न अस्पतालों से 354 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए. इसके अलावा शनिवार को 435 मरीज़ ठीक होकर घर वापस गए. पॉजिटिव मरीजों में एम्स से 1, जीएमसी से 49, आइजीजीएमसी से 85, नीरी से 21, यूनिवर्सिटी से 11, प्राइवेट प्रयोगशालाओं से 98, माफ्सू से 9 और एंटीजन टेस्टिंग प्रयोगशालाओं से 80 नए मामले सामने आए हैं. जिला प्रशासन ने नागरिकों से मास्क पहनने, सामाजिक दूरी का पालन करने जैसे निवारक उपायों का पूर्ण अनुशासन से पालन करने का आवाहन किया है.
शनिवार को ठीक हुए मरीजों की संख्या रही नए मामलों से ज्यादा
from Nagpur Today : Nagpur News https://ift.tt/3iMYoI4
via
No comments