नागपुर महाराष्ट्र के मिस्टर करण वर्मा बने ‘ मिस्टर इंडिया ग्लोब २ण्ड रनर अप २०२०
गुरुग्राम के रैडिसन होटल, उद्योग विहार में २० दिसंबर २०२० को रेड्विंग्स प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड के फाउंडर और सीईओ रवि रंजन कुमार अर्चना पाल द्वारा आयोजित मिस्टर मिस एंड मिसेस इंडिया ग्लोब २०२० में नागपुर के मिस्टर करण राजा वर्मा ने ‘ मिस्टर इंडिया ग्लोब २ण्ड रनर अप २०२०’ का ख़िताब अपने नाम किया है.
वह वन डायरेक्शन मॉडलिंग इंस्टिट्यूट के निर्देशक, फैशन कोरियोग्राफर इमरान शेख और फैशन कोरियोग्राफर मिस डीसी इंडिया पायल शाहू से मॉडलिंग की शिक्षा ले रहे थे . इस दौरान उन्होंने मिस्टर इंडिया ग्लोब २०२० के ऑनलाइन ऑडिशन में भाग लिया .उन्होंने नागपुर का प्रतिनिधित्व किया।
करण वर्मा मॉडल होने के साथ ही अच्छे एक्टर भी है .उन्होंने टैलेंट राउंड में अपनी एक्टिंग से सभी का मन मोह लिया.
इस शो में सेलिब्रिटी जूरी बिग बॉस फेम विवेक मिश्रा,एमटीवी फेम सागर आनंद और नितिन आहुजा नेहा काला, काफिल अहमद – फ़िल्म डायरेक्टर, महेश गौतम- फ़िल्म कोरियोग्राफर और टॉलीवुड एक्ट्रेस ट्वींकल
कपूर रहे .
करण ने अपनी सफलता का श्रेय मॉडलिंग गुरु इमरान शेख , पायल शाहू ,माँ सरिता वर्मा और पिता राजा वर्मा को दिया .
नागपुर महाराष्ट्र के मिस्टर करण वर्मा बने ‘ मिस्टर इंडिया ग्लोब २ण्ड रनर अप २०२०
from Nagpur Today : Nagpur News https://ift.tt/3qxXLER
via
No comments