एसटी की ‘ पर्यटन बस ‘ को यात्रियों का अच्छा प्रतिसाद
नागपुर– एसटी की पर्यटन बस को पहले दिन ही यात्रियों का अच्छा प्रतिसाद मिला.एसटी महामंडल के विभाग नियंत्रक नीलेश बेलसरे ने कहा कि रविवार को गणेशपेठ बसस्टैंड से बस हॉउसफुल होकर रवाना हुई.पहली फेरी में ही 11 हजार रुपए की आय एसटी को हुई है.
अब एसटी महामंडल वरिष्ठ नागरिकों के लिए इसी तरह की बस चलाने की योजना बना रहा है. करीब 35 लोगों को एक साथ नागपुर भ्रमण पर ले जाया जाएगा. इसमें खास बात यह रहेगी कि इसमें वरिष्ठों नागरिकों को किराए में छूट मिलेगी. हर रविवार को चलनेवाली पर्यटन बस के लिए प्रति व्यक्ति 250 रुपए वसूला जाता है. वरिष्ठों को यह सुविधा 130 रुपए में मिलेगी.
एसटी महामंडल की तरफ से आमदनी बढ़ाने के उद्देश्य से 10 फरवरी से पर्यटन बस के संचालन की शुरुवात की गई है. इसके लिए 30 से अधिक यात्रियों ने ऑनलाइन बुकिंग की थी. यह बस गणेशपेठ स्टैंड से सुराबर्डी जाती है.
एसटी की ‘ पर्यटन बस ‘ को यात्रियों का अच्छा प्रतिसाद
from Nagpur Today : Nagpur News https://ift.tt/38yWpDy
via
No comments