स्टेट लेवल पावर लिफ्टिंग में नागपुर के शुभम घरड़े ने जीता गोल्ड मेडल
नागपुर- सदर पैरामाउंट जिम में फैट फिटनेस की ओर से 24 जनवरी 2021 जिलास्तरीय पावर लिफ्टिंग का आयोजन किया गया था. इस स्पर्धा में नागपुर के पावर लिफ्टर शुभम घरड़े ने 93 किलो के ऊपर के वर्ग में भाग लेकर डेडलिफ्ट स्पर्धा में 232.5 किलों ग्राम वजन उठाकर इस प्रतियोगिता में पहला स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल हासिल किया है. तेजस्विनी पंडित ( आय.एफ.बी.बी.प्रो ) के हाथों शुभम को गोल्ड मेडल , सर्टिफिकेट और जिम किट प्राइज देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर नागपुर के पावर लिफ्टर शुभम घरड़े की तारीफ़ करते हुए तेजस्विनी पंडित ने कहा कि शुभम ने जिस प्रकार नागपुर का नाम रोशन किया है, उसी तरह पावर लिफ्टिंग को आगे ले जाने के लिए युवाओ को आगे आना चाहिए, ताकि भारत का युवा फिटनेस के मामले में हमेशा जागरूक रहे.
शुभम की इस सफलता के लिए नागपुर में जिम से जुड़े लोगों में काफी उत्साह भर गया है और शुभम को इस कामयाबी के लिए अनेकों बधाईया भी मिल रही है. शुभम ने अपनी सफलता के लिए अपने पिता सिद्धार्थ घरड़े और माँ करुणा घरड़े , पश्चिम नागपुर के विधायक विकास ठाकरे , अपने गुरु विजु बहादुरे, रोहित साहू, लियो पीटर, सुनील अग्रवाल,कमल किशोर नानेटकर,पुरंदरे यादव,श्रुति पुरंदर यादव जनार्दन कोरगड़े, आर.आर. बिजोर, सुशिल कांबली, दिवेश वाघमारे, कमल रामपल्लीवार, शाश्वत साखरे, ऋषब राठोड को धन्यवाद दिया है.
स्टेट लेवल पावर लिफ्टिंग में नागपुर के शुभम घरड़े ने जीता गोल्ड मेडल
from Nagpur Today : Nagpur News https://ift.tt/3ocSgtz
via
No comments