टेंडर शर्तों का खुलेआम उल्लंघन कर रहा AG ENVIRO
– प्रत्येक तय पॉइंट पर कचरा जमीन पड़ पड़ा रहता,यहाँ अक्सर कबाड़ी देखे जाते और इन कचरों को उठाने के लिए मजदुर इसलिए आनाकानी करते क्यूंकि उन्हें कोई सुविधा नहीं दी जाती
नागपुर ; जब से मनपा में कचरा संकलन के लिए AG ENVIRO और BVG ने ठेका लिया,तबसे शहर की स्वच्छता खतरे में पड़ गई.टेंडर शर्त अनुसार न मशीनें और न ही कर्मी तो फिर कैसे मुमकिन हो कि शहर स्वच्छ रहे व दिखें।आलम यह हैं कि शहर के अमूमन सभी पॉइंट पर जमीन में कचरा जमा किया जाता जबकि कड़क नियम हैं कि रत्तीभर कचरा जमीन पर गिरना नहीं चाहिए।
AG ENVIRO का कॉटन मार्केट परिसर में एक बड़ा और महत्वपूर्ण पॉइंट हैं.यहाँ खड़ी RC में TATA की छोटी-छोटी गाड़ियों से सीधा कचरा डालने का नियम हैं और प्रयास भी किया जाता हैं.दौरान बहुत सा कचरा जमीन पर गिर जाता हैं,इसके अलावा आसपास से और आसपास के नागरिक/दुकानदार अपने-अपना कचरा लाकर इस पॉइंट पर जमा कचरों का ढेर पर फेंक देते हैं.यह जमा कचरा कई घंटों तक नहीं उठता या उठाया जाता।
वजह साफ़ हैं कि इन कचरों को जमीन से उठाकर कचरा गाड़ी में डालने के लिए मजदूरों को निर्देश दिया जाता,लेकिन वे आनाकानी करते हैं क्यूंकि स्वछता-सुरक्षा की दृष्टि से AG ENVIRO प्रबंधन मजदूरों को न HAND GLOVES,GUMBOOTS,SANITIZER,MASK आदि उपलब्ध नहीं करवाती।
यहाँ तक कि AG ENVIRO ने कई ड्राइवर और मजदूरों को DRESS तक नहीं दिया हैं.
इसके बावजूद मनपा प्रशासन शहर हित में ठोस पहल करने से क्यों हिचकिचा रही समझ से परे हैं ?कल भी AG ENVIRO के कामगारों ने विभिन्न मांगों के मद्देनज़र आंदोलन की थी,जिस पर मनपा प्रशासन ने आंदोलनकारियों को काम पर लौटने और उनकी मांगों पर विचार करने का निर्देश दिया था.क्या यह निर्णय AG ENVIRO के पक्ष में नहीं हुआ,अगर ऐसा हुआ तो कामगारों का मनोबल तोड़ने का प्रयास समझा जा रहा.
टेंडर शर्तों का खुलेआम उल्लंघन कर रहा AG ENVIRO
from Nagpur Today : Nagpur News https://ift.tt/2K4Cd2W
via
No comments