Breaking News

भारत में पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए 16,946 नए COVID-19 केस, 198 की मौत

Nagpur Today : Nagpur News

नागपुर– भारत में एक दिन में कोविड-19 के 16,946 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 10512093 हो गए हैं. इनमें से 1,01,46,763 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 96.52 प्रतिशत हो गई है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार, 198 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,51,727 हो गई है. वहीं कोविड-19 से मृत्यु दर 1.44 प्रतिशत है.

देश में कोविड-19 के एक्टिव मरीजों की संख्या ढाई लाख से कम हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अभी 2,13,603 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 2.03 प्रतिशत है. भारतीय आयुर्विज्ञान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार देश में 13 जनवरी तक कुल 18,42,32,305 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई. उनमें से 7,43,191 नमूनों की जांच बुधवार को की गई.

भारत में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख के पार चली गई थी. वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख और 19 दिसम्बर को एक करोड़ के पार चले गए थे.

भारत में पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए 16,946 नए COVID-19 केस, 198 की मौत



from Nagpur Today : Nagpur News https://ift.tt/3bEReEe
via

No comments