Breaking News

देश में 24 घंटे में कोरोना के मिले 14,256 नए केस, 152 लोगों की मौत

Nagpur Today : Nagpur News


नागपुर– देश में कोरोना वैक्‍सीन (Corona vaccination) के सबसे बड़े अभियान की शुरुआत हो चुकी है. कोरोना वैक्‍सीन (vaccine) के टीकाकरण के बावजूद कोविड-19 संक्रमण (COVID-19) का खतरा अभी कम नहीं हुआ है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस के नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या एक करोड़ 6 लाख 39 हजार 684 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कारोना वायरस संक्रमण के 14,256 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 152 लोगों की मौत हुई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक 1 करोड़ 3 लाख 838 लोग रिकवर हो चुके हैं, जबकि इस समय 1 लाख 85 हजार 662 एक्टिव केस हैं. पिछले 24 घंटे में हुई मौतों के बाद देश में मृतकों की संख्या बढ़कर अब 1 लाख 53 हजार 184 हो गई है. आईसीएमआर के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे के अंदर 8,37,095 कोरोना जांच की गई है.

मुंबई में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 482 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही शहर में संक्रमित लोगों का आंकड़ा बढ़कर 3,05,131 तक पहुंच गया. वहीं, नौ और मरीजों की मौत के बाद अब तक शहर में 11,285 लोग इस घातक वायरस के कारण जान गंवा चुके हैं. महानगर में 6,642 मरीज उपचाराधीन हैं. शुक्रवार को 697 लोग संक्रमणमुक्त हुए और इसके साथ ही अब तक 2,86,507 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं.

दिल्ली में कोरोना के मिले 266 नए केस
दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 266 नए मामले सामने आए और इस महामारी के कारण सात और मरीजों की मौत हो गई. अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के मामलों की संख्या 6,33,542 से अधिक हो गई है और मृतकों की संख्या 10,789 पर पहुंच गई है. दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक शहर में इस समय 2,060 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि संक्रमण की दर बढ़कर 0.37 प्रतिशत हो गई है. बृहस्पतिवार को संक्रमण की दर 0.28 प्रतिशत थी.

मध्य प्रदेश में अब तक कोरोना से 3,780 लोगों की हुई मौत
मध्यप्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 347 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 2,53,114 तक पहुंच गई. अधिकारी ने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से चार और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है, जिससे मरने वालों की संख्या 3,780 हो गई है. स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से इंदौर, भोपाल, राजगढ़ एवं दमोह में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है.

देश में 24 घंटे में कोरोना के मिले 14,256 नए केस, 152 लोगों की मौत



from Nagpur Today : Nagpur News https://ift.tt/3qN6Qdc
via

No comments