बजट 2021 : जीएसटी खामियों को दूर करे और टैक्स के बोझ को कम करे सरकार
नागपुर के ट्रेडर यूनियनों ने रखी अपनी राय
नागपुर– कोरोनेवायरस महामारी ने जहां व्यापार जगत को पिछले साल भर में बड़े पैमाने पर बदलावों को अपनाने के लिए मजबूर किया है, वहीं देश भर के व्यापारी नए साल में अपने व्यवसायों में कठोरता को बहाल करने के लिए बजट 2021 पर कड़ी नजर रखे हुए हैं. नागपुर में छोटे कारोबारियों ने सरकार पर टैक्स का बोझ कम करने,सॉफ्ट लोन स्कीमों की मांग हैं और रिटर्न दाखिल करते समय व्यापारियों द्वारा की गई गुड्स एंड सर्विस टैक्स (जीएसटी) त्रुटियों को ठीक करने की भी मांग कर रहे है.
नागपुर टुडे से बात करते हुए, कॉन्फेडरेशनऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी. सी. भरतिया ने बताया कि “महामारी ने माइक्रो, स्मॉल और मीडियम इंटरप्राइसेस (MSMEs) की स्थिति की खराब अवस्था बढ़ा दी है. लॉकडाउन के दौरान लेनदेन में रुकावट और वित्तीय सहायता नहीं मिलने के कारण, MSMEs को कार्यशील पूंजी की आवश्यकताओं की आवश्यकता होती है. कच्चे माल में पोस्ट-लॉकडाउन अवधि के बाद 30-40% की बढ़ोतरी देखी गई है.
हम व्यापारियों के लिए उचित ब्याज दरों पर सॉफ्ट लोन की कुछ घोषणाओं की इस बजट 2021 में उम्मीद है.इससे व्यवसाय को पनपने का मौका मिलेगा. सरकार को एमएसएमई पर क्लेरिकल बोझ नहीं डालना चाहिए. MSME स्व-चालित है, इसलिए इसका पालन करना मुश्किल हो जाता है. इसके अलावा भारतीया का कहना है कि ट्रेड यूनियन के दृष्टिकोण को स्वीकार करते हुए inGST कानूनों में संशोधन की आवश्यकता है.
इस बारे में नाग विदर्भ चैंबर ऑफ कॉमर्स (VNCC) के अध्यक्ष अश्विन मेहड़िया ने GSTprocess में सुधार की आवश्यकता पर बात की, उन्होंने व्यापारियों के लिए मुफ्त टीकाकरण की मांग को भी उठाया. उन्होंने कहा कि जब से जीएसटी लागू हुआ है, सरकार ने खुद कई संशोधन किए हैं. नए कानून के कारण और निरंतर संशोधनों करने के कारण कई व्यापारियों ने GSTreturns दाखिल करते समय कुछ गलतियां कीं. उन्होंने कहा कि सरकार को अब कुछ करना चाहिए, ताकि व्यापारियों को अपनी गलतियों को सुधारने का मौका मिल सके. इन गंभीर परिस्थितियों में वास्तव में यह उपयोगी होगा. इसके अलावा, VNCC ने नागपुर भर के व्यापारियों के लिए मुफ्त टीकाकरण की मांग भी की है.
बजट 2021 : जीएसटी खामियों को दूर करे और टैक्स के बोझ को कम करे सरकार
from Nagpur Today : Nagpur News https://ift.tt/3tb5taa
via
No comments