भारत में जून के बाद एक दिन में सबसे कम नए केस हुए दर्ज, कोरोना से 145 की मौत
नागपुर– भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण (Covid-19) के 13,788 नए मामले सामने आने के बाद देश में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,05,71,773 हो गई है. जून के बाद एक दिन में कोरोना के नए मामलों की सबसे कम संख्या है. जिनमें से 1,02,11,342 लोगों के संक्रमणमुक्त हो जाने के कारण लोगों के स्वस्थ होने की दर 96.59 प्रतिशत हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में इस समय कोरोना वायरस 2,08,012 मरीज एक्टिव अवस्था में हैं. जो संक्रमितों की कुल संख्या का 1.97 फीसदी है.
आंकड़ों के अनुसार, कोरोना वायरस से अब तक 1,05,71,773 लोग संक्रमित पाए गए हैं. पिछले 24 घंटे में 145 और लोगों की मौत हो जाने के बाद देश में संक्रमण के कारण अब तक मारे गए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,52,419 हो गई है. कोविड-19 के मरीजों की मृत्युदर 1.44 प्रतिशत है.
भारत में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख के पार चली गई थी. वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख और 19 दिसम्बर को एक करोड़ के पार चले गए थे.
भारत में जून के बाद एक दिन में सबसे कम नए केस हुए दर्ज, कोरोना से 145 की मौत
from Nagpur Today : Nagpur News https://ift.tt/35RXk09
via
No comments