Breaking News

Video : 21 जनवरी 2020 तक बकायदारों के पानी बिल पर लगा विलंब शुल्क पूरी तरह होगा माफ़

Nagpur Today : Nagpur News

नागपुर– नागपुर महानगर पालिका पानी कर के बकायदारों के लिए एक सुनहरा मौका लायी है. इसके तहत 21 दिसंबर से लेकर 21 जनवरी 2020 तक बकायदारों के पानी बिल पर लगा विलंब शुल्क पूरी तरह से माफ़ किया जाएगा और 22 जनवरी से 22 फरवरी तक विलंब शुल्क पर 70% की छूट दी जाएगी.

नागपुर महानगर पालिका जलप्रदाय विभाग में वर्तमान में 3.72 लाख ग्राहक है. इनमें से 2.57 लाख ग्राहक बकायादार है. इन बकायदारों पर 212.67 करोड़ रुपए बकाया है. इन लोगों को अपना बकाया चुकाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए मनपा की ओर से यह अभयदान योजना शुरू की गई है. इस योजना के तहत अपना बकाया पूरी तरह चुकाकर बड़ी संख्या में ग्राहक इसका फायदा ले रहे है.

अब तक ७५०० से ज्यादा नागरिक इस योजना का लाभ ले चुकें है और 2 करोड़ से ज्यादा राशी मनपा के पास जमा हो चुकी है| कई सालों से बकाया न देने की वजह से कई ग्राहकों के विलंब शुल्क की राशी मुद्दल से भी ज्यादा पाई गई है| ऐसे मे विलंब शुल्क माफ़ होने पर बकायदारों को भारी राहत मिल रही है|

नागपुर महानगर पालिका की ओर से नए महापौर दयाशंकर तिवारी ने भी नागपुरवासियों को इस योजना का अधिकतम लाभ उठाने का आवाहन किया है.

इस योजना के तहत अपनी देय राशि का भुगतान करने के लिए अपने नजदीकी झोन कार्यालय में ग्राहक संपर्क करे. अपनी बकाया राशि जानने के लिए आप 18002669899 पर संपर्क कर सकते है तथा www.ocwindia.com पर लॉग इन कर अपनी देय राशि जान सकते है. पानी कर चुकाना यह हर नागरिक का मुलभुत कर्तव्य है. अपना बकाया चुकाए और सिर उठाकर जियें.

Video : 21 जनवरी 2020 तक बकायदारों के पानी बिल पर लगा विलंब शुल्क पूरी तरह होगा माफ़



from Nagpur Today : Nagpur News https://ift.tt/384iwBv
via

No comments