हिंगना एमआईडीसी स्थित स्पेसवुड कंपनी में लगी भीषण आग
नागपुर- नागपुर के हिंगना एमआईडीसी में एक फर्नीचर कंपनी में दोपहर साढ़े चार बजे बड़ी आग लग गई. कंपनी का नाम स्पेसवुड है. आज शाम को अचानक आग लगने के कारण कंपनी में अफरातफरी मच गई. आग को बुझाने के लिए नागपुर महानगर पालिका की फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और उसको बुझाने का प्रयास किया. आग इतनी भयंकर थी कि कई दूर से भी आग की लपटों को देखा जा सकता था. कंपनी में लगी आग के कारण किसी भी जीवितहानि नही हुई है. कंपनी में लकड़ी बड़े पैमाने पर होने के कारण आग ने उग्र रूप धारण कर लिया.
जानकारी के अनुसार आग को बुझाने का प्रयास अब भी जारी है. यह आग केवल स्पेसवुड कंपनी तक ही रोकने और उसको दूसरी जगह न फैलने देने में फायरब्रिगेड ने सफलता पाई. पिछले कई घंटों से आग बुझाने का प्रयास जारी है. कंपनी में करोड़ो रुपए का माल जल गया है. आग लगने का कारण अभी पता नही चल पाया है. इसकी जांच चल रही है.
हिंगना एमआईडीसी स्थित स्पेसवुड कंपनी में लगी भीषण आग
from Nagpur Today : Nagpur News https://ift.tt/3n10nJ4
via
No comments