६ दिसंबर सीताबर्डी इंटरचेंज पर संगीत संध्या का आयोजन
नागपुर: नवोदित कलाकारों को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से महा मेट्रो द्वारा बँड स्टॅन्ड सीताबर्डी इंटरचेंज मेट्रो स्टेशन पर उपलब्ध कराया गया. सूर संगम के प्रमुख सचिन तथा सुरभि ढोमणे के मार्गदर्शन में ६ दिसंबर को शाम ५ बजे संगीत संध्या का आयोजन किया गया.
नवोदित गायक संकेत तांबुस्कर, मोहिनी दुरूगकर व साहिल रबडे गीत प्रस्तुत करेंगे. साज संगत मेघा ढोके, ओंकार पौनीकर एवं श्रेयस धवले देंगे.
उल्लेखनीय है कि गत रविवार को बँड स्टॅन्ड पर कलाकारों ने एक से बढकर एक गीत प्रस्तुत कर उपस्थितो का मन मोह लिया था. महा मेट्रो कि ओर से शहरवासियो से इस आयोजन का लाभ उठाने कि अपील कि है.
६ दिसंबर सीताबर्डी इंटरचेंज पर संगीत संध्या का आयोजन
from Nagpur Today : Nagpur News https://ift.tt/39JNVdO
via
No comments