गोंदिया: कमलनाथ का बिरसी विमानतल पर स्वागत
गोंदिया महाराष्ट्र में शिवसेना , कांग्रेस तथा राष्ट्रवादी के महा विकास आघाड़ी की सरकार है लिहाजा मित्र पक्ष के कद्दावर नेताओं के आगमन पर उनका स्वागत और सत्कार भी लाज़मी है।
आज बुधवार 2 दिसंबर सुबह 11:30 बजे विमान से मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का गोंदिया के बिरसी एयरपोर्ट पर आगमन हुआ।
इस दौरान सांसद प्रफुल्ल पटेल के निर्देश पर उनके घनिष्ठ मित्र कमलनाथ का स्वागत और सत्कार करने राष्ट्रवादी कांग्रेस के प्रदेश सचिव विनोद हरिनखेडे , प्रदेश प्रतिनिधि देवेंद्रनाथ चौबे , तहसील अध्यक्ष कुंदन कटारे , पूर्व पार्षद नानू मुदलियार व अन्य राष्ट्रवादी कार्यकर्ता पहुंचे।
कमलनाथ आज गोंदिया में अपने निजी प्रवास हेतु पधारे हैं तथा उनका काफिला बिरसी एयरपोर्ट से गोंदिया शहर के गोरेलाल चौक की ओर रवाना हुआ ।
रवि आर्य
गोंदिया: कमलनाथ का बिरसी विमानतल पर स्वागत
from Nagpur Today : Nagpur News https://ift.tt/39CQJt9
via
No comments