Breaking News

गोंदिया: गुरु घर में खुशियों की धूम, उत्साह से मनाया ‘प्रकाश पर्व’

Nagpur Today : Nagpur News

गोंदिया। सिख धर्म के संस्थापक और प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव जी ने समाज को एक नई सोच और और दिशा प्रदान की उन्होंने नाम जपो- कीरत करो जैसी सुंदर शब्द वाणी का वर्णन कर समाज में व्याप्त कुरीतियां , वर्णभेद , आडंबर की खामियों को उजागर कर समानता- एकता और भाईचारे का संदेश समस्त दुनिया को देते हुए , ईश्वर नाम के जप को प्राथमिकता दी।

ऐसे महान संत श्री गुरुनानक देव जी इनका 551 वां प्रकाश पर्व 30 नवंबर सोमवार को सादगी लेकिन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

गौरतलब है कि प्रतिवर्ष कार्तिक मास की पूर्णिमा को श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व उत्साह और उमंग के साथ मनाया जाता है , 3 दिन पहले से गुरुद्वारों में भव्य आयोजन शुरू होते हैं , नगर कीर्तन शोभायात्रा निकाली जाती है लेकिन इस बार ‌ कोविड को लेकर जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए गुरुद्वारा कमेटियों द्वारा पर्व को सादगी के साथ मनाने का निर्णय लिया गया।

जगमगाती रोशनी और फूलों से गुरुद्वारों को सजाया गया

प्रकाश पर्व पर गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा ( रेलटोली) व श्री गुरु तेग बहादुर साहिब (जय स्तंभ चौक ) के गुरुद्वारा रोशनी से जगमग हो उठे।
गुरुद्वारा परिसर की फूलों से आकर्षक सजावट की गई। गुरुद्वारों में शब्द कीर्तन और गुरूवाणी का पाठ किया गया । सिख समाज , सिंधी समाज की संगत ने सोशल डिस्टेंसिंग के साथ गुरुद्वारा में जाकर गुरु दर पर माथा टेका और शब्द कीर्तन, अरदास में हिस्सा लिया।

रेलटोली गुरुद्वारा कमेटी अध्यक्ष हरजीत सिंघ जुनेजा ने जानकारी देते बताया- रागी जत्था भाई हरमिंदर सिंघ खालसा जबलपुर वालों ने कीर्तन गायन द्वारा साध संगत को धन-धन कर दिया तत्पश्चात सुबह11:30 बजे -सरकारी गाइडलाइन का पालन करते हुए भीड़ भाड़ ना हो इसके लिए गुरु के अटूट लंगर की पार्सल व्यवस्था टिफिन रूप में की गई जिसका लाभ 2000 से 2500 साध संगत ने उठाया।

गुरुद्वारा हॉल में बच्चों के लिए कवि दरबार , कीर्तन दरबार जैसे सांस्कृतिक आयोजन किए गए। आयोजन के सफलतार्थ सतबीर सिंघ मठारू , रणदीप सिंघ गुरुदत्ता , देवेंद्र पाल सिंघ भाटिया ,रणजीत सिंघ गुलाटी , सन्नी भाटिया , सरबजीत मान , मीनू बग्गा, मोती अरोरा , करण मान , परमिंदर सिंघ, भाटिया महेश सिंह आदि ने अथक सहयोग प्रदान किया।

गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब में हर्षोल्लास से मनाया गया प्रकाश पर्व
कार्तिक पूर्णिमा पर श्री गुरु नानक देव जी का ५५१ वां प्रकाश पर्व गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब (जय स्तंभ चौक) में उत्साह उमंग के साथ मनाया गया।

गुरुद्वारे में दीवान अमृत वेले जपजी साहिब का पाठ ,शब्द कीर्तन और गुरुवाणी , अखंड पाठ , रहिरास साहिब के पाठ, निशान साहिब जी दी अरदास, कीर्तन रागी जत्था सहित बच्चों के शब्द कीर्तन जैसे धार्मिक आयोजन किए गए जिसमें साध संगत ने सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए हिस्सा लिया तथा गुरु के लंगर की सेवा का लाभ उठाया ।

आयोजन के सफलतार्थ गुरुद्वारा कमेटी अध्यक्ष प्रितपाल सिंघ होरा , सचिव प्रीतपाल सिंघ मान , की अगुवाई में उनकी टीम ने अथक प्रयास किया।
विशेष उल्लेखनीय है कि प्रकाश पर्व की एक दूसरे को साध संगत ने फोन पर ओर सोशल मीडिया द्वारा लख- लख बधाइयां दी।

रवि आर्य

गोंदिया: गुरु घर में खुशियों की धूम, उत्साह से मनाया ‘प्रकाश पर्व’



from Nagpur Today : Nagpur News https://ift.tt/2I1hrAs
via

No comments