Graduate Election : नागपुर जिले में 2 घंटे में 9.22 % वोटिंग
नागपुर– मंगलवार 1 दिसंबर 2020 को पदवीधर मतदान शुरू हुआ. सुबह से शहर के विभिन्न मतदान केंद्रों पर मतदाताओ ने मतदान किया। नागपुर जिले में सर्वाधिक ग्रेजुएट मतदाता है.
नागपुर जिले के 322 केंद्रों पर आज सुबह 8 बजे से लेकर 10 बजे तक नागपुर में कुल 9.22 % मतदान हुआ. भंडारा में 7.27 %, चंद्रपुर में 7.77 %, गोंदिया में 5.40 %, गडचिरोली में 5.54 %,और वर्धा में 8.12 %. कुल मिलकार नागपुर डिवीज़न में 8. 16 % मतदान हुआ.
नागपुर डिवीज़न में कुल मिलाकर पुरुष 1,25,439 वोटर और 80,875 महिला ग्रेजुएट वोटर है. दोनों का आकड़ा 2,06,454 है.
Graduate Election : नागपुर जिले में 2 घंटे में 9.22 % वोटिंग
from Nagpur Today : Nagpur News https://ift.tt/36mxfqL
via
No comments