Breaking News

दक्षिण भारत में चक्रावात के कारण रेल यातायात प्रभावित

Nagpur Today : Nagpur News

नागपुर– दक्षिण भारत में आये तूफ़ान का असर रेलवे पर भी हुआ है. रेल प्रशासन के निर्देशानुसार मध्य रेल नागपुर मण्डल से गुजरने वाली ट्रेने भारी चक्रावात के कारणवश रद्द की गई है, जिसमे निम्न गाड़ियों का समावेश है.

यह ट्रेने रद्द की गई है :-

1. गाड़ी क्रमांक 06011 कन्याकुमारी –निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस गाड़ी दिनांक 25.11.2020. से कन्याकुमारी से छूटने वाली गाड़ी रद्द की गई है .

2. गाड़ी क्रमांक 06012 निज़ामुद्दीन – कन्याकुमारी एक्सप्रेस गाड़ी दिनांक 28.11.2020. से निज़ामुद्दीन से छूटने वाली गाड़ी रद्द की गई है .

3. गाड़ी क्रमांक 05119 रामेश्वरम – मंडुवाडीह एक्सप्रेस गाड़ी दिनांक 25.11.2020. से रामेश्वरम से छूटने वाली गाड़ी रद्द की गई है .

दक्षिण भारत में चक्रावात के कारण रेल यातायात प्रभावित



from Nagpur Today : Nagpur News https://ift.tt/36kT36h
via

No comments