Breaking News

करजघाट पर अवैध रेती उत्खनन पर तहसीलदार का छापा

Nagpur Today : Nagpur News

– मिट्टी मिश्रित रेत उठाने के नाम पर रेत माफिया की लगभग 850 ब्रास रेत जप्त

नागपुर – अवैध रेत उत्खनन पर पिछले 4 माह से ‘नागपुर टुडे’ द्वारा सतत ध्यानाकर्षण करवाया जा रहा था।इस संबंध में जिलाधिकारी रविन्द्र ठाकरे को जानकारी देने पर उन्होंने सिरे से नज़रअंदाज किया।कल सावनेर के तहसीलदार प्रताप वाघमारे के सख्त निर्देश पर करजघाट में शाम 5 बजे छापामार कार्रवाई की गई,जिसमें रेत माफिया की 2 पोकलेन सह लगभग 850 ब्रास रेती जप्त किया गया,आगे की कार्रवाई जारी हैं।

इस संबंध में नायब तहसीलदार ने बताया कि उक्त करवाई सावनेर के तहसीलदार प्रताप वाघमारे के सख्त निर्देश पर किया गया। तहसीलदार वाघमारे ने बताया कि उक्त अवैध उत्खनन की जानकारी मिलते ही मंडल अधिकारी सह टीम को कार्रवाई के लिए भेजा गया,जिन्होंने रंगे हाथ अवैध रेती उत्खनन करते रेत माफिया राय टीम को पकड़ा। जिनसे 2 पोकलेन और 850 ब्रास रेती अर्थात 250 ट्रक रेत जप्त किया गया। तहसीलदार ने जानकारी दी कि आगे की कार्रवाई सह जांच जारी हैं। जिसकी जानकारी जल्द दी जाएंगी।

उल्लेखनीय यह हैं कि करजघाट से पिछले 1 माह से रोजाना 150 ट्रक के आसपास अवैध रेती का उत्खनन का क्रम जारी था,जिसकी जानकारी जिला प्रशासन को दी गई,जिन्होंने नज़रअंदाज किया,जिसके कारण रेती चोरी का प्रमाण बढ़ गया था।

करजघाट पर अवैध रेती उत्खनन पर तहसीलदार का छापा



from Nagpur Today : Nagpur News https://ift.tt/37fgIEh
via

No comments