नागपुर में मंत्री के घर के पास व्यक्ति ने किया आत्मदाह का प्रयास
नागपुर: महाराष्ट्र के नागपुर शहर में राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख के घर के पास एक बीयर बार मालिक ने कथित रूप से आत्मदाह का प्रयास किया, लेकिन वहां के पुलिस कर्मचारियों ने उसके प्रयास को नाकाम कर दिया। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह घटना शनिवार दोपहर बाद हुई। पुलिस के अनुसार, शख्स ने यह कदम इसलिए उठाया क्योंकि वह कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन के कारण वित्तीय संकट का सामना कर रहा है।
सीताबुल्डी पुलिस स्टेशन के निरीक्षक अतुल सबनीस ने कहा, ‘‘38 वर्षीय व्यक्ति शनिवार दोपहर करीब 1.30 बजे जीपीओ स्क्वायर पर आया। जैसे ही उसने खुद पर केरोसिन तेल डाला, मंत्री के घर पर तैनात पुलिसकर्मियों ने इस हरकत को देख लिया और उसकी ओर दौड़े।
उन्होंने उससे बोतल छीन ली और तुरंत पुलिस नियंत्रण कक्ष को इसकी सूचना दे दी।’’ उन्होंने कहा, “सीताबुल्डी पुलिस की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची और उस व्यक्ति को हिरासत में ले लिया। उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 309 के तहत आत्महत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया।’’ मामले की जांच की जा रही है।
नागपुर में मंत्री के घर के पास व्यक्ति ने किया आत्मदाह का प्रयास
from Nagpur Today : Nagpur News https://ift.tt/2JK6PWV
via
No comments