नागपुर यूनिवर्सिटी ने कॉमर्स में पीजी डिप्लोमा को किया बंद
नागपुर– नागपुर यूनिवर्सिटी ने कॉमर्स शाखा के पोस्ट ग्रेजुएट (पीजी) डिप्लोमा बंद करने का फैसला लिया है. हाल ही में हुई एकेडमिक काउंसिल की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है. लिस्ट में पीजीडीसीएम, पीजीडीआयएम, पीजीडीआयडी, पीजीडीएफटी जैसे पाठ्यक्रम शामिल हैं.
दरअसल, नागपुर यूनिवर्सिटी ने वर्ष 2005 के अपने प्रोस्पेक्टिव प्लान के अनुसार कई पाठ्यक्रमों को मंजूरी दी थी. इससे तो बीबीए, बीसीसीए, पीजीडीसीएम, पीजीडीसीआई जैसे पाठ्यक्रमों की बाढ़ सी आ गई थी. उस वक्त कॉलेजों ने गैर-अनुदानित तौर पर यूनिवर्सिटी से इन पाठ्यक्रमों के लिए मान्यता ली थी. शुरुआत में तो इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए विद्यार्थियों की खूब भीड़ लगी. बाद में इन पाठ्यक्रमों का क्रेज ही खत्म हो गया.
कई फैकल्टी में तो एडमिशन का खाता तक नहीं खुल रहा. इसमें अधिकांश कोर्स पीजी डिप्लोमा के ही हैं.ऐसे में इन कोर्सेस को बंद करने के लिए कॉलेजों की ओर से यूनिवर्सिटी को लगातार प्रस्ताव मिल रहे हैं.नागपुर यूनिवर्सिटी ने अपनी एकेडमिक काउंसिल की बैठक में इन कोर्सेस को पूरी तरह बंद करने का प्रस्ताव रखा. वरिष्ठ सदस्य डॉ.आर.जी.भोयर ने सुझाव दिया कि इन कोर्सेस को एकदम से बंद न करके विविध चरणों में बंद करना सही होगा. इसे मान्य करते हुए एकेडमिक काउंसिल ने प्रस्ताव मंजूर कर लिया.
नागपुर यूनिवर्सिटी ने कॉमर्स में पीजी डिप्लोमा को किया बंद
from Nagpur Today : Nagpur News https://ift.tt/3kQzG9U
via
No comments