ग्रेजुएट चुनाव के लिए प्रशासन की जोरों पर तैयारियां
नागपुर– नागपुर में 1 दिसंबर 2020 को पदवीधर मतदान होनेवाला है. नागपुर की बड़ी पार्टियों के नेता भी उमेदवार के रूप में इस बार मैदान में उतरे है. इसके साथ ही छोटे दलों ने भी अपने अपने उमेदवार मैदान में उतारे है. प्रशासन की ओर से चुनाव की तैयारियां अपने अंतिम चरण में है.
मंगलवार सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होंगे. सबसे ज्यादा 162 मतदान केंद्र नागपुर जिले ( Nagpur District ) में है. विभाग में कुल 2 लाख 6 हजार मतदाता हैं. सरकारी कर्मचारी, अधिकारी, पुलिस कर्मचारी तैयारियों में जुटे है.
आज का दिन नागपुर के उमेदवारो के लिए महत्वपूर्ण है. क्योंकि कल उनका भाग्य मतपेटियों में बंद होगा.
ग्रेजुएट चुनाव के लिए प्रशासन की जोरों पर तैयारियां
from Nagpur Today : Nagpur News https://ift.tt/3mpx6Z9
via
No comments