Breaking News

नागपुर से गुजरने वाली त्यौहार विशेष गाड़ीयो की अवधी में विस्तार

Nagpur Today : Nagpur News

नागपुर- यात्रियों की यात्रा सुविधा एवं प्रतिक्षा सूची को ध्‍यान में रखते हुए मध्य रेल, नागपुर मंडल से गुजरने वाली विशेष गाड़ीयो कि अवधी में विस्तार किया गया है, जो निम्न अनुसार है. आज सोमवार 30 नवंबर से इन गाड़ियों का रिजर्वेशन शुरू किया गया है.

त्यौहार विशेष गाडियाँ :
1) गाड़ी नंबर 01235 नागपुर – मड़गाँव विशेष गाड़ी, नागपुर से दिनांक 04.12.2020 से 01.01.2021 कालावधी तक चलेगी.नागपुर से प्रत्येक शुक्रवार प्रस्थान करेगी .

2) गाड़ी नंबर 01236 मड़गाँव – नागपुर विशेष गाड़ी, मड़गाँव से दिनांक 05.12.2020 से 02.01.2021 कालावधी तक चलेगी. मड़गाँव से प्रत्येक शनिवार प्रस्थान करेगी .

3) गाड़ी नंबर 02880 भुवनेश्वर – लोकमान्य तिलक टर्मिनस भुवनेश्वर साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष गाड़ी दिनांक 03.12.20 से 31.12.2020 कालावधी तक सप्ताह मे दो दिन प्रत्येक गुरुवार और सोमवार को चलेगी.

4) गाड़ी नंबर 02879 लोकमान्य तिलक टर्मिनस – भुवनेश्वर साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष गाड़ी दिनांक 05.12.20 से 02.01.2021 कालावधी तक सप्ताह मे दो दिन बुधवार, और शनिवार को चलेगी.

5) गाड़ी नंबर 02866 पूरी- लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष गाड़ी दिनांक 01.12.20 से 29.12.2020 कालावधी तक सप्ताह मे एक दिन मंगलवार को चलेगी.

6) गाड़ी नंबर 02865 लोकमान्य तिलक टर्मिनस – पूरी साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष गाड़ी दिनांक 03.12.20 से 31.12.2020 कालावधी तक सप्ताह मे एक दिन प्रत्येक गुरुवार को चलेगी.

नागपुर मंडल के अनुसार सभी गाड़ियों में आरक्षित कोच रहेगे तथा केवल कन्फ़र्म टिकिट यात्री ही यात्रा कर सकते है ,यात्रीयों को यात्रा के दौरान मास्क का इस्तेमाल, सामाजिक दुरी बनाए रखना, कोविड – 19 से संबधित नियमावली का पालन करना होगा. उपरोक्त विशेष गाड़ियों की सुविधा को ध्यान मे रखते हुये अपनी यात्रा सुनिश्चित करें.

नागपुर से गुजरने वाली त्यौहार विशेष गाड़ीयो की अवधी में विस्तार



from Nagpur Today : Nagpur News https://ift.tt/3fQKoeP
via

No comments