देश में अब तक 94 लाख से ज्यादा लोग कोरोना की चपेट में आए
नागपुर– देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के अब तक 94 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. हालांकि, इनमें से 88 लाख से ज्यादा मरीज़ COVID-19 को मात देने में कामयाब रहे हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में Covid-19 के 38,772 नए मामले दर्ज किए जाने से संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 94.31 लाख पहुंच गई है. वहीं, बीते 24 घंटे में 443 मरीज़ों की कोरोना के चलते मौत हुई है.
देश में अब तक 1,37,139 मरीजों की वायरस की वजह से मौत हो चुकी है. आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 45,333 लोग ठीक हुए हैं. इसी के साथ अब तक देश में कुल ठीक हुए मरीज़ों की संख्या 88.47 लाख हो गई है. रोजाना दर्ज किए जाने वाले नए मामलों की संख्या में कमी आने से देश में एक्टिव केसों की संख्या में भी कमी देखी जा रही है. देश में कोरोना के एक्टिव केस (Coronavirus Active cases) 4.46 लाख हैं.
देश में अब तक 94 लाख से ज्यादा लोग कोरोना की चपेट में आए
from Nagpur Today : Nagpur News https://ift.tt/39ELjhx
via
No comments