संजय राठोड के नागपूर आगमन पर शिवसैनिको ने किया जोरदार स्वागत
आज नागपुर विमानतल पर महानगर संपर्क प्रमुख विधायक दुष्यंत चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में समस्त नागपुर के नवनियुक्त पदाधिकारियों सहित सैकड़ों शिव सैनिकों ने नवनियुक्त संपर्क मंत्री नागपुर भंडारा जिला, महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री श्री संजय राठौड़ के प्रथम आगमन पर जोरदार स्वागत किया। सभी ने जल्लोष वयक्त करते हुए जय भवानी जय शिवाजी के उद्घोष करते हुए फूल की मालाओं एवम् गुलदस्ते देकर अपने नेता का अभिवादन किया। प्रमुख उपस्थिति में महानगर संपर्क प्रमुख प्रमोद मनमोडे, शहर प्रमुख नितिन तिवारी व दीपक कापसे, महानगर संघटक विशाल बरब टे,किशोर पराते, मंगेश कशिकर, उपमहान गर प्रमुख दिगंबर ठाकरे,बंडू तलवेकर , नगरसेविका मंगला गावरे, महिला शहर संघटिका सुरेखा खोबरागड़े,शुशिला नायक,मुन्ना तिवारी, नाना झोड़े , श्रिकांत कैकाडे, अंकुश भोवते , हाजी अतिक अंसारी , आशीष हड़गे,अब्बास अली, सागर चर्डे,विशाल कोरके, मुकेश रेवतकर,आशीष त्रिवेदी,शुभम कोरके,मनोज नलवांडे, सहित सैकड़ों उपस्थित थे।
संजय राठोड के नागपूर आगमन पर शिवसैनिको ने किया जोरदार स्वागत
from Nagpur Today : Nagpur News https://ift.tt/3jPK4xr
via
No comments