Breaking News

Covid-19: 24 घंटे में फिर मिले कोरोना के 90 हजार से ज्यादा मरीज, देश में कुल केस 42 लाख पार

Nagpur Today : Nagpur News

नागपुर- देश में कोरोना वायरस के संक्रमितों (Covid-19 Infected) का आंकड़ा 42 लाख के पार हो चुका है. अब तक 42 लाख 4 हजार 614 लोग संक्रमित पाए गए हैं. पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना के रिकॉर्ड 90 हजार 802 नए मरीज मिले.

रविवार को 1016 मरीजों ने जान गंवाई. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा जानकारी के मुताबिक, देश में अभी कोरोना के 8 लाख 82 हजार 542 एक्टिव केस हैं. कोरोना से अब तक 32 लाख 50 हजार 429 लोग ठीक हो गए हैं. वहीं 71 हजार 642 मरीजों की जान जा चुकी है.

अमेरिका, भारत और ब्राजील जैसे दुनिया के ताकतवर देश कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. इन तीनों देशों में दुनिया के 54 फीसदी यानी 1.48 करोड़ से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं. 44 फीसदी यानी तीन लाख 92 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. हर दिन कोरोना के सबसे ज्यादा मामले भारत में सामने आ रहे हैं और मौत का आंकड़ा भी भारत में सबसे तेजी से बढ़ रहा है. ये आंकड़ा कोरोना संक्रमण पर नजर रखने वाली वेबसाइट वर्ल्डोमीटर से लिया गया है.

इन राज्यों में सबसे ज्यादा कोरोना मरीज
देश में सबसे ज्यादा एक्टिव केस महाराष्ट्र में हैं. महाराष्ट्र में दो लाख से ज्यादा संक्रमितों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है. इसके बाद दूसरे नंबर पर तमिलनाडु, तीसरे नंबर पर दिल्ली, चौथे नंबर पर गुजरात और पांचवे नंबर पर पश्चिम बंगाल है. इन पांच राज्यों में सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं.

एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का दूसरा स्थान है. कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत दुनिया का दूसरा सबसे प्रभावित देश है. मौत के मामले में अमेरिका और ब्राजील के बाद भारत का नंबर है.

Covid-19: 24 घंटे में फिर मिले कोरोना के 90 हजार से ज्यादा मरीज, देश में कुल केस 42 लाख पार



from Nagpur Today : Nagpur News https://ift.tt/2Fa4S3R
via

No comments