कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देख कलमना न्यू ग्रेन मार्किट सप्ताह में 3 दिन शुरू रहेगा
महापौर मनपा आयुक्त और जिल्हाधिकारी से जनता कर्फ्यू लगाने का आग्रह।
नागपुर: दि होलसेल ग्रेन एंड सीड्स मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष संतोषकुमार अग्रवाल और सचिव प्रताप मोटवानी ने बताया कि नागपुर शहर में जो अब कोरोना महामारी ने विकराल रूप ले लिया है और प्रतिदिन नागपुर में हजारों की संख्या में कोरोना के केसेस आ रहे है और मृत्यु दर भी भारी संख्या में बढ़ी है।।कलमना मार्किट यार्ड में भी भारी संख्या में केसेस बढने और व्यापारियो की अकाल मृत्यु को देख अपने व्यापारियो और उनके परिवार की सुरक्षा को देख कलमना मार्किट यार्ड में होलसेल अनाज न्यू ग्रेन मार्किट अब सप्ताह में मंगलवार गुरुवार और शनिवार को प्रारंभ रहेगा।
मोटवानी ने बताया कि व्यापारियो की सुरक्षा के लिए कलमना की दुकानों में एसोसिएशन द्वारा सेनेटाइज करवाई है।और सुप्रसिद्ध आयुर्वेदाचार्य डॉ गुरुमुख ममतांनी के द्वारा निर्मित इम्युनिटी बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक काढ़ा जो कोरोना के बचाव करने के है उसका सभी सदस्यों को वितरण किया गया है।।और व्यापारियो को पूरी सुरक्षा बरतने को कहा गया है।।ग्राहकों का टेम्परेचर और ऑक्सीजन देखने के बाद ही प्रवेश तथा व्यापारी और ग्राहक को मास्क पहिनना और हाथों की पूरी तरह सफाई करने के निर्देश दिए गए है।
अध्यक्ष संतोषकुमार अग्रवाल और सचिव प्रताप मोटवानी ने नागपुर के महापौर सन्दीप जोशी मनपा आयुक्त राधाकृष्ण बी और जिल्हाधिकारी रविंद जी ठाकरे से आग्रह किया है।कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देख कम से कम नागपुर में 10 दिन का जनता कर्फ्यू लगाए ताकि जो कोरोना समुदाय में एकसाथ फैल रहा है उसमें रुकावट आ सके।।शहर में अधिकांश नागरिक कोरोना से ग्रस्त हो चुके है।टेस्ट मर्यादित होने से पता नही लग रहा है।अगर 10 दिन का सख्त जनता कर्फ्यू लगा दिया गया तो मनपा सभी के घरों में जाकर कोरोना टेस्ट कर सकती है।
और संभवतः कोरोना के बढ़ते प्रकोप से राहत मिल जाये।।अगर जनता कर्फ्यू नही किया गया तो शहर की स्थिति विकराल हो सकती है।।वर्तमान में नागरिकों को टेस्ट करने और बेड मिलने की भारी समस्या हो रही है।। अग्रवाल और मोटवानी ने अधिकारियों से निवेदन किया है कि व्यापारियों की दुकानों को सेनेटाइज करने की व्यवस्था करनी चाहिए।।और घर मोहल्लों में भी प्रतिदिन सेनेटाइज होना चाहिए।अगर जल्दी एक्शन नही लिए गए तो स्थिति बेकाबू हो सकती है।
कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देख कलमना न्यू ग्रेन मार्किट सप्ताह में 3 दिन शुरू रहेगा
from Nagpur Today : Nagpur News https://ift.tt/2EWeY8V
via
No comments