Breaking News

खस्ताहाल सड़कों पर मनपा प्रशासन का ध्यानाकर्षण करवाया शिवसैनिकों ने

Nagpur Today : Nagpur News

नागपुर- मनपा प्रभाग 26 वथोड़ा अंतर्गत संघर्ष नगर से भांडेवाडी रोड पर भारी वाहनों के वजह से रोड पर बड़े बड़े गड्ढे होने के वजह से एक रोड चालू होने से आम नागरिकों को हो रही तकलीफ की वजह से आज दिनांक 27 अगस्त को शिवसेना पूर्व नागपुर योगेश नान्यखोर व युवासेना शहर सचिव गौरव गुप्ता के नेतृव में नारे निर्देशन का शांति पूर्ण आंदोलन किया गया.

शिवसेना पूर्व विभाग प्रमुख योगेश नान्यखोर ने कहा कि आये दिन दुर्घटना होती रहती हैIमनपा प्रशासन व प्रभाग में एक उपमहापौर , विधि सभापति ,जोन 5 के सभापति ऐसे पद पर नगरसेवक विराजमान है फिर भी रोड की दयनीय स्थिति पर ध्यान नही हैl गौरव गुप्ता ने कहा 15 दिन के अन्दर रोड गड्डा मुक्त नही किया गया तो स्थानीय नागरिकों व शिवसेना युवासेना तर्फे तृव्य आंदोलन किया जायेगा

जो कुछ भी हानि होंगी उसकी जवाब दारी मनपा प्रशासन की होंगी कार्यक्रम में प्रमुख उपस्थित युवासेना जिल्हा प्रमुख हितेश यादव कार्यक्रम में उपस्थित रूपेश बागड़े , शशिधर तिवारी, आकाश पांडे, ऋषिकेश जाधव ,पवन घुघुसकर ,अविनाश पांडे, शंकर बनारसे, शुभम भोयर, इरफान खान, प्रीतम खलोडे ,योगेश ठोकर, तुलशीराम टेमेकर, अशोक शिवांकर, व नागरिक उपस्थित थेI

खस्ताहाल सड़कों पर मनपा प्रशासन का ध्यानाकर्षण करवाया शिवसैनिकों ने



from Nagpur Today : Nagpur News https://ift.tt/2Quqo5L
via

No comments