कोरोना संक्रमित मरीजों को लेकर खामला में मनपा प्रशासन की लापरवाही
नागरिकों में नाराजगी
नागपुर– कोरोना की बीमारी से खामला मे भय का माहौल बन गया है. यहा सिंधी कॉलोनी मे आए दिन कोरोना पेशंट बढ़ रहे हैं, फिर भी नागपुर का मनपा प्रशासन कुछ करने को तैयार नही है. प्रशासन किसी भी तरह के कदम नही उठा रही है. जानकारी के अनुसार परिसर में जिस घर मे पेशेंट है, वो निचे अपनी दुकान चला रहा है और नाही उन के घर को सैनिटाईज कर रहे है, नाही किसी तरह का उनका इलाज हो रहा है, और नाही लोग डर रहे है.
लोगो को होम क्वारंटाइन कर केवल खानापूर्ति की जा रही है. जिसकी वजह से आये दिन लोगो मे कोरोना की बीमारी बढ़ रही है. यहां खामला मे आये दिन सभी तरह के शॉप चालू रहते है, देर रात तक कई शॉप खुले रहने के कारण और परेशानी बढ़ रही हैं. उस पर कोई भी मनपा अधिकारी कुछ भी करने को तैयार नही है. खामला के नागरिकों का कहना है कि आखिरकार खामला के प्रती ऐसा बर्ताव क्यो प्रशासन द्वारा किया जा रहा है. यह सवाल सभी लोग एक दुसरे से कर रहे है.
इस लापरवाही से जान भी चली गयी है. नागरिकों के अनुसार लक्ष्मी नगर झोन के सभापति से बात करने पर उन्होने कहा की मै एक दो दिन मे जांच शिविर लगा रहा हूं, आज लोगो मे कोरोना को लेकर दहशत है और सरकार की और से इस तरह की अनदेखी लोगो मे भय पैदा कर रही.
कोरोना संक्रमित मरीजों को लेकर खामला में मनपा प्रशासन की लापरवाही
from Nagpur Today : Nagpur News https://ift.tt/3lA2LXK
via
No comments