Breaking News

लॉकडाउन में ठप हुआ व्यापार तो नागपुर के ये बिजनेसमैन करने लगे गाड़ियों की चोरी

Nagpur Today : Nagpur News

नागपुर. कोविड-19 महामारी (Covid-19) ने न सिर्फ वैश्विक स्वास्थ्य (Global Health) के लिए गंभीर समस्या (Serious Problem) खड़ी कर दी है बल्कि एक बड़ी आर्थिक त्रासदी (Major Economic Tragedy) भी खड़ी कर दी है. कोविड-19 से जन्मी आर्थिक त्रासदी से जुड़ी एक ऐसी ही घटना महाराष्ट्र (Maharashtra) के नागपुर (Nagpur) से सामने आई है. जिसमें कुछ महीनों पहले अपने व्यवसायों का विस्तार करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे दो व्यवसायियों ने कोविड-19 महामारी (Covid-19 Pandemic) से उत्पन्न वित्तीय संकट के बाद दोपहिया वाहनों को चुराना शुरू कर दिया.

सदर पुलिस थाने के निरीक्षक महेश बनसोदे ने रविवार को बताया कि नागपुर पुलिस (Nagpur Police) ने मोनिश ददलानी (27) और विवेक सेवक गुमनानी (22) को गिरफ्तार (arrest) कर उनके पास से चोरी के दस दोपहिया वाहन (two wheeler vehicle) बरामद किये जिनकी कीमत लगभग तीन लाख रुपये है. उन्होंने बताया कि इन दोनों ने लॉकडाउन (Lockdown) के कारण व्यवसाय चौपट होने और ऋणों का भुगतान (Repayment of debts) नहीं कर पाने की वजह से दोपहिया वाहनों की चोरी करना शुरू कर दिया था.

लॉकडाउन में ठप हुआ व्यापार तो नागपुर के ये बिजनेसमैन करने लगे गाड़ियों की चोरी



from Nagpur Today : Nagpur News https://ift.tt/2G6DK6d
via

No comments