Breaking News

वाड़ी के रेनबो वाइन शॉप के बाहर उड़ाई जा रही है सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

Nagpur Today : Nagpur News

नागपुर– कोरोना संक्रमण में अनलॉक करने के साथ ही कुछ नियमों का सख्ती से पालन करने की हिदायत प्रशासन की ओर से दी गई है. शहर में कई जगहों पर शाम को पुलिस वैन भी गश्त करते हुए और समय के बाद शुरू दुकानों को हिदायत देते हुए और जमी भीड़ को हटने की चेतावनी देते हुए दिखाई देती है. लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना क्या कपड़ो की दुकानों, दवाई की दुकानों और बाजारों को ही करनी है , या फिर यह नियम सभी के लिए है. यह हम इसलिए कह रहे क्योंकि शराब की दुकान के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग का मजाक बनाया जा रहा है और इस नियम की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है.

अमरावती रोड स्थित वाड़ी में रेनबो वाइन शॉप के बाहर लोगों की भीड़ देखी जा सकती है, इनमें से कोई भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नही कर रहा है, इस तस्वीर में साफ दिख रहा है. इस दुकान के बाहर लोग शराब लेने के लिए लाइन में बिल्कुल एक दूसरे से सटकर खड़े है.

मानो इन्हें किसी भी तरह के कोरोना संक्रमण की परवाह नही है. इसके साथ ही इससे यह भी पता चलता है कि इस वाइन शॉप के मालिक में सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर कितनी जागरूकता है. रेनबो वाइन शॉप संचालक और यह शराब खरीदनेवाले लोगों को न तो अपनी फिक्र है और न ही औरों की.

लेकिन एक बात और सोचनेवाली है कि यह हाईवे है, और थोड़ी ही दूरी पर पुलिस स्टेशन और दूसरी और पुलिस चौकी भी मौजूद है, बावजूद इसके इन्हें यह नजारा कैसे नही दिखा. यह सोचनेवाली बात है. यह तस्वीर और जानकारी हमे शहर के एक जागरूक एडवोकेट आशीष कटारिया ने दी है और उन्होंने उम्मीद की है कि इस तरह से नियमों की अवेलहना नही की जानी चाहिए, कोरोना के इस संक्रमण में सभी को नियमों का पालन करना चाहिए.

वाड़ी के रेनबो वाइन शॉप के बाहर उड़ाई जा रही है सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां



from Nagpur Today : Nagpur News https://ift.tt/2BLyyTH
via

No comments