अंबाला एयरबेस पर लैंड हुए पांचों राफेल विमान, वाटर सैल्यूट से होगा स्वागत
भारतीय वायुसेना की शक्ति में आज बढ़ोतरी हुई है. फ्रांस से उड़ान भरने के बाद पांच राफेल लड़ाकू विमान भारतीय जमीन में पहुंच गए हैं. हरियाणा के अंबाला एयरबेस में बुधवार को राफेल विमान लैंड हुए, जहां उनका स्वागत वाटर सैल्यूट के साथ किया गया.
इस दौरान वायुसेना चीफ RKS भदौरिया भी मौजूद रहे. फ्रांस से मिलने वाली राफेल विमानों की ये पहले खेप है.
राफेल विमान से जुड़े बड़े अपडेट्स:
03.11 PM: पांचों राफेल लड़ाकू विमान अंबाला एयरबेस पर लैंड कर चुके हैं. UAE से उड़ान भरने के बाद दोपहर 3.00 बजे के करीब अंबाला के एयरबेस पर विमान लैंड हुए.
02.41 PM: पांचों राफेल लड़ाकू विमान अंबाला एयरबेस के पास पहुंच गए हैं. अब से चंद मिनटों में सभी विमानों की लैंडिंग होगी.
अंबाला एयरबेस पर लैंड हुए पांचों राफेल विमान, वाटर सैल्यूट से होगा स्वागत
from Nagpur Today : Nagpur News https://ift.tt/30UorEI
via
No comments