10th STATE BOARD RESULTS: कोंकण रहा अव्वल, तो वही नागपुर का 94.66 % रहा रिजल्ट
नागपुर– बुधवार 29 जुलाई को 10वी का स्टेट बोर्ड (STATE BOARD) का रिजल्ट जारी हो चुका है. कोरोना महामारी के कारण 10वी समेत 12वी और अन्य रिजल्ट भी काफी देरी से लगे है. इस बार राज्य में 10वी रिजल्ट के मामले में कोंकण डिवीजन ने बाजी मारी है. कोंकण 98.77 % के साथ पहले स्थान पर रहा है. नागपुर डिविजन इस बार 93.84 % पर रहा है.
नागपुर डिवीजन में कुल मिलाकर 1,62,664 विद्यार्थियों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया था, जिसमें से 1,61,388 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी और इनमें से 1,51, 444 विद्यार्थी परीक्षा में पास हुए है. केवल नागपुर की बात करे तो इस बार नागपुर का पास परसेंटेज 94.66 % रहा है.
इसके साथ ही चंद्रपुर का रिजल्ट 92.44 %, भंडारा का 94.41 %, वर्धा का 92.10 % , गडचिरोली 92.69 % , गोंदिया 95.22 % प्रतिशत रहा है. महाराष्ट्र डिवीजन की बात करे तो औरंगाबाद 92 % के साथ सबसे कम रहा है. इस बार राज्य में 96.91 % लड़किया पास हुई है तो वही 93.99 % लड़के पास हुए है.
10th STATE BOARD RESULTS: कोंकण रहा अव्वल, तो वही नागपुर का 94.66 % रहा रिजल्ट
from Nagpur Today : Nagpur News https://ift.tt/2P7PKpk
via
No comments