नागपुर सेंट्रल जेल में एक अधिकारी समेत आठ कर्मचारी कोरोना संक्रमित
नागपुर : कोरोना वायरस का संक्रमण महाराष्ट्र (Coronavirus in Maharashtra) में तेजी से बढ़ रहा है। मंगलवार को नागपुर सेंट्रल जेल (Nagpur Central Jail) के एक अधिकारी समेत आठ कर्मचारियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। जेल में एक साथ इतने लोगों के कोरोना संक्रमित होने की खबर से जेल प्रशासन और कैदियों में दहशत का माहौल है।
जानकारी के मुताबिक, बीते दिनों नागपुर सेंट्रल जेल के अंदर जेल अधीक्षक सहित 150 से अधिक अधिकारी-कर्मचारी क्वारंटीन किए गए थे। तभी से सेंट्रल जेल के अंदर से बाहर और बाहर से अंदर कैदियों को नहीं लिया जा रहा था।
कैदियों की संख्या में इजाफा होने की वजह से जेल अधीक्षक अनूप कुमरे ने जिलाधीश से अस्थाई जेल की जगह खोजने को लेकर बात की थी। इस पर 30 जून तक माउंट कार्मेल स्कूल की जगह पर अस्थाई जेल की अनुमति दी गई।
महाराष्ट्र में 1,097 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण ने पुलिस प्रशासन की कमर तोड़ दी है। यहां वर्तमान में 1,097 कोरोना मरीज हैं, वहीं 59 की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में यहां 67 पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।
इन संक्रमित पुलिसकर्मियों में 122 अधिकारी भी शामिल हैं, वहीं कोरोना से अब तक 3 अधिकारी की मौत भी हो चुकी है। इस बीच महाराष्ट्र सरकार ने फैसला लिया है कि कोरोना से जान गंवाने वाले हर पुलिकर्मी के परिवार को आर्थिक सहायता दी जाएगी। उसके साथ ही वे पुलिस के जिस सरकारी आवास में रह रहे हैं उसी में रह सकेंगे।
नागपुर सेंट्रल जेल में एक अधिकारी समेत आठ कर्मचारी कोरोना संक्रमित
from Nagpur Today : Nagpur News https://ift.tt/3igbLQi
via
No comments