आम आदमी पार्टी का कल प्रदेशव्यपि ‘बिजली माफ करो’ आंदोलन
नागपुर – कोविड-19 भस्मासुर से प्रदेश के आम आदमी की माली हालत खस्ता हो चुकी है। इस कोविड-19 के मुश्किल समय मे आम जनता को आर्थिक सहायता की सख्त जरूरत है। ये स्पष्ट है कि केंद्र सरकार द्वारा घोषित 20 लाख करोड़ के पॅकेज में आम आदमी को कोई सीधी सहायता नही है। प्रदेश की महाविकास गड़बंन्धन सरकार ने इस आम आदमी के मुश्किल समय पर तुरंत आर्थिक राहत पोहोचानेकी दिशामे बड़े कदम उठानेकी ज़रूरत है।
इसलिए *आम आदमी पार्टी महाराष्ट्रा द्वारा ‘ प्रदेश सरकार लॉकडाऊन दौरान २०० यूनिट बिलजी बिल माफरो’ ये मांग लेकर दि.३ जून को प्रदेशव्यपि आंदोलन कर रही है*। इस आंदोलन द्वारे पूरे प्रेदेश के मा. जिलाधिकारी (Collector) अथवा मा. तहसीलदार को निवेदन देकर प्रदेश के महाविकास गड़बंन्धन सरकार को ये मांग पोहोचाई जाएगी ।
तथा प्रदेश के बिजली ग्राहकोकि भावनाये वीडियो द्वारा सोशल मीडिया परभी प्रकाशित कर राज्य सरकार तक ये मांग पोहोचाई जाएगी। इस आंदोलन में आम आदमी पार्टी के सभी पधादिकारी शामिल होकर सभी शहरो तथा गाओ के बिजली ग्राहकोको इस आंदोलन में सहभागी करेगें।
सोशल मिडियाद्वारे व्हिडीओ प्रकाशित कर #वीजबिल_माफ_करा ये हॅशटॅग सोशल मीडिया पे सर्वत्र चलाया जाएगा.आप सभी को जानकारी है कि आम आदमी पार्टी की अरविंद केजरीवाल सरकार पिछले दो साल से २०० यूनिट बिजली मुफ्त देती है।
आम आदमी को इस कोविड़-१९ कि मुश्किल घड़ी में दिलासा व सहारा देनेकेलिये ये २०० यूनिट बिजली की मांग को समय रेहेते राज्य सरकार ने मानलेना चाहिए।
आम आदमी पार्टी का कल प्रदेशव्यपि ‘बिजली माफ करो’ आंदोलन
from Nagpur Today : Nagpur News https://ift.tt/2Y7o9ZN
via
No comments